20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G20 Summit: इंडोनेशिया ने G20 की अध्यक्षता भारत को सौंपी, मोदी ने कहा- हर भारतीय के लिए गर्व की बात

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमें जी20 एजेंडा में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को प्राथमिकता देनी होगी. यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व की बात है क्योंकि भारत जी20 की अध्यक्षता संभाल रहा है. हम भारत के विभिन्न राज्यों और शहरों में G20 बैठकें आयोजित करेंगे.

G20 Summit: इंडोनेशिया ने भारत को G20 की अध्यक्षता सौंप दी है. इसी के साथ बाली जी-20 शिखर सम्मेलन समाप्त हो गया. इंडोनेशिया ने भारत को आगामी वर्ष के लिए समूह की अध्यक्षता सौंपी है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को जी20 की अध्यक्षता सौंपी. भारत आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर से G20 प्रेसीडेंसी ग्रहण करेगा. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता समावेशी, महत्वाकांक्षी और निर्णायक होगी. अगले एक साल में, हमारा प्रयास होगा कि जी20 सामूहिक कार्रवाई को गति देने के लिए एक वैश्विक प्रमुख प्रस्तावक के रूप में काम करे.

महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को प्राथमिकता देनी होगी: पीएम मोदी

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमें जी20 एजेंडा में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को प्राथमिकता देनी होगी. यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व की बात है क्योंकि भारत जी20 की अध्यक्षता संभाल रहा है. हम भारत के विभिन्न राज्यों और शहरों में G20 बैठकें आयोजित करेंगे. हम सब मिलकर जी20 को वैश्विक परिवर्तन का उत्प्रेरक बनाएंगे.

सबसे बड़े मैंग्रोव वन ‘तमन हुतान राया नगुराह राय’ का दौरा

बता दें अपने आज से दौरे की शुरुआत उन्होंने कुछ वैश्विक नेताओं के साथ वहां के सबसे बड़े ‘मैंग्रोव’ वन ‘तमन हुतान राया नगुराह राय’ का दौरा किया और मैंग्रोव लगाए. मैंग्रोव’ ऐसे पेड़ों या झाड़ियों को कहा जाता है, जो समुद्र तट के किनारे उगती हैं. प्रधानमंत्री मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बाली पहुंचे हैं, जो मंगलवार को शुरू हुआ था.

जी20 समूह का वर्तमान अध्यक्ष भारत

अब भारत जी20 समूह का वर्तमान अध्यक्ष है. भारत एक दिसंबर से औपचारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता संभालेगा. जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें