21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘गहलोत-पायलट में सुलह कराने की कोशिश भी रही नाकाम’, कांग्रेस में अंतर्कलह पर गजेंद्र सिंह शेखावत का तंज

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक ओर दिल्ली में अशोक गहलोत और सचिन पायलट में सुलह कराने की कोशिश की जा रही थी, तो सीकार में कांग्रेस के नेताओं में तकरार की खबरें आ रही थीं. इससे पहले भी संदेश भेजने के लिए इसी प्रकार के प्रयास किए गए थे, लेकिन तब भी नतीजा सिफर ही निकला था.

जयपुर : राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की महीनों से चल रही जंग पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को चुटकी ली है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट में सुलह कराने के लिए कांग्रेस आलाकमान की कोशिश पूरी तरह से नाकाम हो गई. उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं के बीच सुलह कराने के प्रयासों का कोई नतीजा निकलने वाला नहीं है. उनकी यह टिप्पणी मंगलवार को उस समय आई, जब सोमवार अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच आपसी खींचतान को सुलझाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दोनों नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की. सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच 2020 से ही सत्ता को लेकर खींचतान जारी है.

दिल्ली में समझाइश, सीकर में तकरार

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस की अंदरुनी कलह पर तंज कसते हुए कहा कि एक ओर दिल्ली में अशोक गहलोत और सचिन पायलट में सुलह कराने की कोशिश की जा रही थी, तो सीकार में कांग्रेस के नेताओं में तकरार की खबरें आ रही थीं. इससे पहले भी संदेश भेजने के लिए इसी प्रकार के प्रयास किए गए थे, लेकिन तब भी नतीजा सिफर ही निकला था. उन्होंने कहा कि आप अभी और इंतजार कीजिए, तब देखेंगे कि कांग्रेस के इन दोनों नेताओं के बीच मामला सुलझता है या फिर इनकी आपसी लड़ाई और तेज होती है.

गहलोत-पायलट की जंग में राजस्थान का नुकसान

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इन दोनों नेताओं की आपसी जंग में राजस्थान के विकास और जनता का नुकसान हुआ है. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. उन्होंने कहा कि मैं सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच की आपसी कलह पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन इससे राजस्थान की जनता और यहां का विकास बाधित है. अंदरूनी कलह के कारण के राजस्थान के मुख्यमंत्री का ध्यान अपनी कुर्सी बचाने पर टिका है. नतीजतन, राजस्थान में कानून-व्यवस्था काफी खराब हो गई है और राजस्थान विकास की दौड़ में पिछड़ रहा है. राजस्थान के मतदाताओं ने इस सरकार को बदलने का मन बना लिया है.

कर्नाटक में दोहराया गया राजस्थान का इतिहास

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगे कहा कि कर्नाटक में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर मतभेद था और बाद में सुलह के बाद स्थिति साफ हो गई. मुझे लगता है कि राजस्थान के इतिहास कर्नाटक में दोहराया गया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने दर्द झेला है. मैं भगवान से विनती करता हूं कि कर्नाटक के लोगों को वह दर्द न झेलना पड़े.

Also Read: मल्लिकार्जुन खरगे से मिले अशोक गहलोत, राजस्थान विवाद को सुलझाने में जुटा कांग्रेस आलाकमान

चुनाव में एक साथ काम करेंगे गहलोत और पायलट : केसी वेणुगोपाल

इस बीच, खबर यह भी है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ बैठक के बाद कांग्रेस ने आपसी सुलह का अनुमान लगाते हुए कहा है कि दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ मिलकर मुकाबला करेंगे. मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दोनों नेताओं की चर्चा के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. निश्चित रूप से हम राजस्थान में चुनाव जीतेंगे. अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है कि दोनों नेता एक साथ जाने पर सहमत हुए हैं. यह भाजपा के खिलाफ संयुक्त लड़ाई होगी और हम राजस्थान में जीतेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें