Gautam Adani Son Wedding: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के बेटे की जल्द ही शादी होने वाली है. इसकी जानकारी खुद गौतम अदाणी ने दी है. मंगलवार को महाकुंभ मेले में गौतम अदाणी पहुंचे. उन्होंने त्रिवेणी संगम में पूजा-अर्चना के साथ बड़े हनुमान जी के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने इस्कॉन पंडाल में आयोजित भंडारा सेवा में श्रमदान किया. मीडिया से अदाणी ने अपने बेटे जीत अदाणी की होने वाली शादी के बारे में भी बात की. अदाणी ने बताया की शादी सादगी और पारंपरिक तरीके से होगी.
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: गौतम अदाणी ने प्रयागराज महाकुंभ में की पूजा-अर्चना, बोले-महाकुम्भ में आकर उत्साहित हूं
7 फरवरी को होगी शादी
मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट गौतम अदाणी ने कहा कि जीत अडानी की शादी 7 फरवरी को तय की गई है. शादी में होने वाले कार्यक्रम बिल्कुल आम लोगों की तरह ही हैं. बेटे की यह शादी बहुत ही सरल और पारंपरिक तरीके से होगी. बता दें हाल ही भारत के धनकुबेरों में से एक मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी बहुत धूमधाम से की थी. देश विदेश के हस्तियों के अलावा कई सेलिब्रिटीज को भी उन्होंने निमंत्रण दिया था. कई दिनों तक समारोह हुआ था. हालांकि गौतम अदाणी ने कहा है कि वो बिल्कुल सादगी से अपने बेटे की शादी करेंगे.
पत्नी संग पहुंचे गौतम अदाणी
गौतम अदाणी के साथ उनकी पति प्रीति अदाणी भी महाकुंभ में साथ आईं थीं. इस दौरान महाकुंभ में गौतम अदाणी ने श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें अदाणी ग्रुप इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा में जुटा हुआ है. हर दिन मेले के क्षेत्र में एक लाख श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, एक करोड़ श्रद्धालुओं के लिए आरती संग्रह वितरण का लक्ष्य भी तय किया गया है.