PM Modi On Israel : गाजा के अस्पताल में हुए हवाई हमले में करीब 500 लोगों की मौत की खबर के बाद जहां एक ओर इजराइल और फिलिस्तीन एक दूसरे पर आरोप लगा रही है वहीं, इस घटना की निंदा दुनिया भर में हो रही है. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति के बाद अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस घटना की निंदा की और कहा है कि इस जंग में आम नागरिकों की मौत चिंताजनक और गंभीर विषय है जिसपर ध्यान दिया जाना चाहिए.
PM Narendra Modi tweets, "Deeply shocked at the tragic loss of lives at the Al Ahli Hospital in Gaza…Civilian casualties in the ongoing conflict are a matter of serious and continuing concern. Those involved should be held responsible." pic.twitter.com/K1ShYvuBg0
— ANI (@ANI) October 18, 2023
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, गाजा के अल अहली अस्पताल में जानमाल की दुखद हानि से गहरा सदमा पहुंचा है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. चल रहे संघर्ष में नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है. इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
#WATCH | Israel | In Tel Aviv, Israel PM Benjamin Netanyahu says, "For the people of Israel, there is only one thing better than having a true friend like you standing with Israel and that is having you standing in Israel. Your visit here is the visit of an American President in… pic.twitter.com/e6LBaBnBUC
— ANI (@ANI) October 18, 2023
वहीं, इन तमाम घटनाक्रम के बीच इजराइल पहुंचे जो बाइडेन का स्वागत खुद इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया. साथ ही दोनों ने के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई.
इस वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात करते हुए इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू कहा है कि अमेरिका ने अपने वादों को पूरा किया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमास ने बच्चों को मारा है और बंधक बनाकर कई नागरिकों को ले गए है जिसमें बच्चे-महिलाएं और सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया है.
उन्होंने कहा कि हमास ने 1400 इजराइली को मौत के घाट उतारा है. साथ ही 50 हजार नागरिक इसमें घायल हुए है.
इजराइली पीएम ने यह भी कहा कि 7 अक्टूबर इजराइल के इतिहास में काला दिन है. इसलिए हम हमास को खत्म करके ही दम लेंगे. उन्होंने अमेरिका का धन्यवाद दिया है और कहा कि इजराइल का साथ देने के लिए आपका आभार.
#WATCH | Israeli PM Benjamin Netanyahu with US President Joe Biden in Tel Aviv, says, "…On Oct 7 Hamas murdered 1400 Israelis in a single day….October 7th, is another day that will live in infamy. Mr President, you rightly said that Hamas is worse than ISIS. The civilised… pic.twitter.com/5EdfPVrDEI
— ANI (@ANI) October 18, 2023
वहीं इस वार्ता के दौरान जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका बिल्कुल इजराइल के साथ खड़ा है. यही बताने के लिए मैं यहां आया हूं.
उन्होंने आगे कहा कि हमास ने इजराइलियों का कत्ल किया है और यह अमेरिका के लिए भी मुश्किल घड़ी है.
जो बाइडेन ने कहा कि इजराइल को खुद को बचाने का पूरा अधिकार है इसके लिए वह जो भी करें हम इनके साथ है.
फिलिस्तीन पर जो बाइडेन ने कहा कि हमास फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. बता दें कि कई मायनों में यह बैठक अहम मानी जा रही है.
#WATCH | Israel | In Tel Aviv, US President Joe Biden says, "…I was deeply sad by the explosion at the hospital in Gaza yesterday. Based on what I have seen, it appears as though it was done by the other team, not you. But there are a lot of people out there, I am not sure…"… pic.twitter.com/f525yyfso1
— ANI (@ANI) October 18, 2023