12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात चुनाव 2022: ‘आप’ उम्मीदवार गोपाल इटालिया के पास संपत्ति के नाम पर केवल 5 लाख

Gujarat Election 2022 : आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया इस बार सूरत की कतारगाम सीट से चुनावी मैदान में हैं. आप प्रत्याशी का शनिवार को एफिडेविट सामने आया है.

Gujarat Election 2022 : गुजरात में चुनाव प्रचार जहां एक ओर तेज हो चला है, वहीं दूसरी ओर उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इस क्रम में आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ के नेता गोपाल इटालिया (Gopal Italia) ने सूरत की कतारगाम सीट से नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के क्रम में उन्होंने जो एफिडेविट दिया है उससे कई तरह की बातें सामने आयीं हैं.

गोपाल इटालिया के पास केवल 5 लाख रुपये

आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया इस बार सूरत की कतारगाम सीट से चुनावी मैदान में हैं. आप प्रत्याशी का शनिवार को एफिडेविट सामने आया जिसपर नजर डालें तो उनके पास केवल 5 लाख रुपये हैं. गोपाल इटालिया ने चुनाव आयोग को जो जानकारी दी है, उसके अनुसार प्रॉपर्टी के नाम पर उनके पास मात्र 5 लाख रुपये हैं. यही नहीं, उनके खिलाफ अपशब्द बोलने, हवाई फायरिंग करने जैसे करीब 17 मामले दर्ज हैं.

हार्दिक पटेल के थे करीबी

यदि अपको याद हो तो गोपाल इटालिया पाटीदार आरक्षण आंदोलन 2015 के दौरान चर्चा में आये थे. हार्दिक पटेल के करीबी कार्यकर्ताओं में उनकी गिनती होती थी. इटालिया ने नागरिकों की कानूनी समस्याओं को हल करने के लिए काम किया. इस दौरान उन्होंने कई गांवों का दौरा किया.

Also Read: Gujarat Election 2022: द्वारका सीट से चुनाव लड़ेंगे इसुदान गढ़वी! जानिए किससे होगा मुकाबला
कब जुड़े ‘आप’ से जुड़े

जून 2020 में गोपाल इटालिया (Gopal Italia) ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और आम आदमी पार्टी गुजरात के प्रदेश उपाध्यक्ष का पद संभाला. 12 दिसंबर 2020 को पार्टी ने इटालिया को का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया. गोपाल इटालिया गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरे हैं लेकिन उन्हें पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बनाया. पत्रकारिता से राजनीति में आए इसुदान गढ़वी को पार्टी की ओर से सीएम फेस बनाया है. इटालिया पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरों में प्रमुख तौर उनके साथ नजर आते हैं.

गुजरात में कब होगा मतदान

यहां चर्चा कर दें कि गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में एक दिसंबर व पांच दिसंबर को मतदान होगा जबकि आठ दिसंबर को मतगणना होगी. इसके बाद प्रदेश में नयी सरकार का गठन होगा. साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पहले की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया था जिससे पार्टी को बल मिला था. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 77 जबकि भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा को 99 सीटों पर जीत मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें