15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mann ki Baat : सम्मेलन में पूनम को हुई प्रसव पीड़ा, दिया बेटे को जन्म, यहां जानें पूरी बात

Mann ki Baat : स्वयं सहायता समूह की सदस्य पूनम देवी (24) बुधवार को विज्ञान भवन में आयोजित सम्मेलन में विशेष रूप से आमंत्रित किये गये लोगों में शामिल थीं. यहां उन्हें प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Mann ki Baat : ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाला है. इससे पहले जो खबर आ रही है वो चर्चा का केंद्र बन गयी है. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी को लेकर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत के दौरान स्वयं सहायता समूह की सदस्य पूनम देवी को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया.

बताया जा रहा है कि स्वयं सहायता समूह की सदस्य पूनम देवी (24) बुधवार को विज्ञान भवन में आयोजित सम्मेलन में विशेष रूप से आमंत्रित किये गये लोगों में शामिल थीं. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के एक एपिसोड में लखीमपुरी खीरी के पास के एक स्वयं सहायता समूह की सदस्य के तौर पर उनके काम का जिक्र किया था. मामले को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि नौ माह की गर्भवती पूनम को विज्ञान भवन में सम्मेलन के दौरान प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. साथ ही अधिकारी ने कहा कि वह अब अपने गांव लौट गयी हैं.

स्वयं सहायता समूह क्या करता है काम

आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में स्वयं सहायता समूह केले के तने से फाइबर का उपयोग करके हैंडबैग, चटाई और अन्य वस्तुएं बनाता है. इसके जरिये न केवल गांव की महिलाओं को अतिरिक्त आय होती है बल्कि वे अपशिष्ट को घटाने में भी मदद करती हैं. पूनम, आमंत्रित किये गये उन 100 अतिथियों में शामिल थी, जिनके असाधारण योगदान के लिए उनके नाम का उल्लेख प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ की पिछली कड़ियों में किया था.

Also Read: Mann Ki Baat 100th Episode: रविवार को PM की मन की बात का सीधा प्रसारण, जानें कब और कैसे सुनें यह प्रोग्राम
‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी का प्रसारण रविवार को

‘मन की बात’ की 100 वीं कड़ी का जश्न मनाने के लिए इस एक दिवसीय सम्मेलन का विज्ञान भवन में आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन का उद्घाटन उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल थे. ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी का प्रसारण रविवार को होगा.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें