Gujarat Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में कमल न सिर्फ खिला, बल्कि ऐसा खिला कि इतिहास रच दिया. गुजरात में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. रुझानों में पार्टी 157 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, प्रचंड बहुमत के बाद बीजेपी खेमे में आतिशबाजी हो रही है. पार्टी की जीत को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी गुरुवार को कहा कि गुजरात के लोगों ने खोखले वादे, रेवड़ी और तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को नकार कर विकास एवं जनकल्याण को समर्पित नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को चुना है.
गुजरात की जनता को नमन: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात विधानसभा में प्रचंड बहुमत के लिए गुजरात की जनता को धन्यवाद दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गुजरात ने हमेशा से इतिहास रचा है. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत पर गुजरात की जनता को नमन करता हूं. शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीते दो दशक से ज्यादा समय से बीजेपी ने विकास का काम किया है. आज गुजरात की जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये. अमित शाह ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है.
गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है।
पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये।
यह @narendramodi जी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है।
— Amit Shah (@AmitShah) December 8, 2022
अमित शाह ने कहा कि इस प्रचंड जीत ने यह दिखा दिया है कि हर वर्ग चाहे महिला हो, युवा हो या किसान हो, सभी पूरे दिल से बीजेपी के साथ हैं. शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि जेपी नड्डा की अध्यक्षता में मिली इस भव्य जीत पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और अथक परिश्रम करने वाले भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई हैं.
औंधे मुंह गिरी कांग्रेस: गुजरात चुनाव में इतनी बड़ी जीत को लेकर बीजेपी में जश्न का माहौल है. चुनाव में मिली जीत पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में नया इतिहास रचा है. एक अप्रत्याशित किन्तु अपेक्षित विजय हुई है. उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव में कांग्रेस का सफाया हुआ है और जिन्होंने अपना मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया था, ऐसी आप नाम की पार्टी मुंह के बल गिरी है.
भाषा इनपुट के साथ