22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Omicron Updates: ओमिक्राॅन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए गुजरात सरकार ने लगाया नाइट कर्फ्यू

गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में नाइट कर्फ्यू 31 दिसंबर 2021 तक जारी रहेगा. नाइट कर्फ्यू रात के एक बजे से शुरू होकर सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.

Gujarat Omicron Update: देश में कोरोना वायरस के ओमिक्राॅन वैरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए गुजरात सरकार ने सोमवार से राज्य के 8 प्रमुख शहरों में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है.

गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में नाइट कर्फ्यू 31 दिसंबर 2021 तक जारी रहेगा. नाइट कर्फ्यू रात के एक बजे से शुरू होकर सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.

  • नाइट कर्फ्यू रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा जारी

  • गुजरात के आठ शहरों में लगाया गया है नाइट कर्फ्यू

  • देश में अबतक 161 केस ओमिक्राॅन वैरिएंट के आये हैं

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरात सरकार ने 1 नवंबर से इन शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया था, जिसे 10 दिसंबर तक बढ़ाया गया था और अब उसे 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

नाइट कर्फ्यू के दौरान रेस्टोरेंट आधी तक खुलेंगे और 75 प्रतिशत की क्षमता के साथ वे अपना कारोबार कर पायेंगे. सरकार ने आधी रात तक होम डिलीवरी की सुविधा दी है.

गुजरात में ओमिक्राॅन वैरिएंट के मामले बढ़कर 11 हो गये हैं, जबकि देश में 161 हो गये हैं. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 54 केस हैं.आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में बताया कि देश ओमिक्राॅन वैरिएंट के खतरे से निपटने के लिए तैयार है.

ओमिक्राॅन के मामलों में बहुत गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं, इसलिए सरकार ने लोगों को कोरोना प्रोटोकाॅल के पालन की सलाह दी है. वहीं दिल्ली सरकार ने सभी कोविड केस की जीनोम सिक्वेंसिग के आदेश दिये हैं और होम आइसोलेशन की व्यवस्था पर जोर दिया है.

देश में कोरोना वायरस के मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं जिसकी वजह से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है. विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी से केस में अप्रत्याशित वृद्धि होगी और फरवरी तक केस पीक पर होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें