डेरा सच्चा सौदा प्रमुख एवं बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह फिर जेल से बाहर आया है. जानकारी के अनुसार 30 दिन की पैरोल मिलने के बाद राम रहीम हरियाणा के रोहतक जिला स्थित सुनारिया जेल से बाहर आया. राम रहीम के वकीलों ने इस बाबत बताया. उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख शाम पांच बजे जेल से बाहर निकला है. वकील जितेन्द्र खुराना ने बताया कि राम रहीम उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बरनावा स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम जाएगा. आपको बना दें कि डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय हरियाणा के सिरसा में है.
उल्लेखनीय है कि राम रहीम ने पैरोल के इस्तेमाल के लिए अस्थायी रिहाई की अर्जी थी. वह अपनी दो शिष्याओं के साथ बलात्कार के अपराध में 20 साल जेल की सजा काट रहा है. इससे पहले, राम रहीम को इस वर्ष जनवरी में 40 दिन की पैरोल मिली थी. पिछले साल अक्टूबर में भी उसे 40 दिन की पैरोल दी गयी थी. इन दोनों अवसरों पर पैरोल मिलने के बाद वह बरनावा आश्रम ही गया था और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उसने कई सत्संग कार्यक्रम आयोजित उनके चाहने वालों ने किया था.
राम रहीम की पैरोल की शर्त
इससे पहले गुरमीत राम रहीम सिंह गत वर्ष जून में भी एक महीने की पैरोल पर जेल से बाहर आया था. इसके अलावा वह सात फरवरी 2022 से तीन सप्ताह के लिए ‘फरलो’ पर भी जेल से बाहर आया था. राम रहीम की पैरोल की शर्तों में कहा गया है कि वह 30 दिन की नियमित पैरोल के दौरान बरनावा के आश्रम में ही रहेगा. इस पूरी अवधि के दौरान ‘रिलीज वारंट’ में निर्दिष्ट स्थान के अलावा अन्यत्र कहीं जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना नहीं जाएगा. रिहाई की जो शर्त है उसके अनुसार, गुरमीत राम रहीम सिंह को इस अवधि के दौरान शांति और अच्छा व्यवहार बनाए रखने को भी कहा गया है. संबंधित थाना प्रभारी इस दौरान राम रहीम के आचरण एवं गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे. इस बारे में पुलिस उपायुक्त या पुलिस अधीक्षक के माध्यम से जेल अधीक्षक को यथाशीघ्र रिपोर्ट सौंपेंगे.
#WATCH हमारे पास तो ऑर्डर आता है। जब ऑर्डर आ जाएगा तब हम उन्हें(राम रहिम) छोड़ देंगे: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के पैरोल पर जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, हरियाणा pic.twitter.com/e7Jym0ZXev
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2023
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के पैरोल पर हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हमारे पास तो ऑर्डर आता है. जब ऑर्डर आ जाएगा तब हम उन्हें(राम रहिम) छोड़ देंगे.
गुरमीत राम रहीम का वीडियो हुआ था वायरल
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जब जनवरी में जेल से बाहर आया था तो उसका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह तलवार से केक काटते नजर आ रहा था. बताया गया था कि राम रहीम ने डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा के शाह सतनाम सिंह महाराज के जन्मदिन यानी अवतार दिवस पर ये केक काटा. इसके लिए आश्रम के अंदर तैयारियां काफी पहले से शुरू हो गई थीं. शाह सतनाम ने ही राम रहीम को डेरे की गद्दी सौंपी थी. गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से बरनावा आश्रम इस आयोजन के लिए आया था. तलवार से केक काटने का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
Also Read: Honeypreet Video: गुरमीत राम रहीम के साथ वायरल हुआ हनीप्रीत का ये वीडियो, बोलीं- ‘आपके बिना कोई भी…’
हनीप्रीत के बारे में जानें
जब भी राम रहीम जेल से बाहर आता है एक नाम की चर्चा जोरों पर शुरू हो जाती है. जी हां…वह नाम है हनीप्रीत..हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है और वह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की ‘गोद ली हुई बेटी’ है. हालांकि स्वयंभू धर्मगुरु के तीन जैविक बच्चे हैं – अमनप्रीत कौर इंसां, चरणप्रीत कौर इंसां और जसमीत सिंह – हनीप्रीत उनमें से सबसे फेमस है. माना जाता है कि डेरा प्रमुख की सजा के बाद उनकी कमान संभाली गई थी. उनके नाम पर एक वेबसाइट भी है जो उन्हें एक संपादक, अभिनेता और निर्देशक के रूप में वर्णित करती है. हनीप्रीत राम रहीम के साथ कई फिल्मों में भी दिख चुकी हैं.
गुरमीत राम रहीम पर पुलिस की पैनी नजर
राम रहीम के जेल से बाहर आने के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गयी है और आश्रम पर हर पल नजर बनाए हुए है. यदि नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई भी पुलिस कर सकती है.