Haldia News : मंदारमणि स्थित एक होटल में संदिग्ध हालात में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता का शव मिला. घटना शनिवार सुबह की है. तृणमूल नेता का शव होटल के एक कमरे में फंदे से लटकता मिला. घटना को लेकर इलाके में सनसनी है. मृतक की शिनाख्त अबुल नसर (34) के रूप में हुई है. वह उत्तर 24 परगना के आमडांगा में तृणमूल नेता हैं. उनकी पत्नी आध्याहाटा ग्राम पंचायत की उप प्रधान हैं. पुलिस ने मृतक के साथ होटल में आयी एक महिला को हिरासत में लिया है.
सूत्रों के अनुसार, अबुल गत शुक्रवार को एक शख्स व दो महिलाओं के साथ मंदारमणि के उक्त होटल में आये थे. उसी दिन एक महिला होटल से चली गयी, जबकि बाकी लोग वहीं होटल में रुक गये. शनिवार सुबह होटल के एक कर्मचारी ने तृणमूल नेता का शव उनके कमरे में फंदे से लटकता हुआ देखा. हालांकि, उस समय कमरे में कोई नहीं था. उनके साथ होटल में आयी महिला भी वहां नहीं थी. होटल प्रबंधन की ओर से घटना की सूचना मंदारमणि कोस्टल थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और अबुल को कांथी महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके मृत होने की पुष्टि हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
मृतक के परिजनों ने आशंका जतायी है कि अबुल की हत्या की गयी है. अबुल के साथ होटल में आयी उक्त महिला को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. जिला पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मृत्यु के सटीक कारण का पता चल पायेगा.