19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Birthday M S Dhoni: माही को डीजे ब्रावो का म्यूजिकल गिफ्ट, हेलीकॉप्टर गाना रिलीज

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का आज जन्मदिन है. उनके चाहने वो उन्हें कई तरह से सरप्राइज करने का प्रयास करते रहते हैं. इसी बीच वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर और आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्य ड्वेन ब्रावो ने धौनी को उनके जन्मदिन पर एक गाना डेडिकेट किया है. आज वह गाना यू-टयूब पर रिलीज कर दिया गया है.

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का आज जन्मदिन है. उनके चाहने वो उन्हें कई तरह से सरप्राइज करने का प्रयास करते रहते हैं. इसी बीच वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर और आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्य ड्वेन ब्रावो ने धौनी को उनके जन्मदिन पर एक गाना डेडिकेट किया है. आज वह गाना यू-टयूब पर रिलीज कर दिया गया है.

इस गाने में धौनी की उपलब्धियों को हाईलाइट किया गया है. धौनी ने भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान रहते हुए किस प्रकार आईसीसी की सभी ट्रॉफियों पर कब्जा किया है ब्रावो ने बहुत ही खूबसूरती से उसे गाया है. 2011 में जब भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता था. उसके ठीक बार भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीता था, फिर भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था.

धौनी को चाहने वालों को 7 जुलाई के दिन का इंतजार रहता है. इस दिन धौनी का जन्मदिन है और उनके सभी चहेते इसे अलग-अलग ढंग से मनाते हैं. कोविड-19 संकट के बीच उम्मीद कम है कि महेंद्र सिंह धौनी अपना बर्थडे शानदार ढंग से मना पायेंगे. उन्होंने कई दिनों से सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी है. अभी हाल ही में उनकी शादी की सालगिरह पर उनकी पत्नी ने एक पोस्ट किया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था.

7 जुलाई को महेंद्र सिंह धौनी अपना 39वां जन्मदिन मनायेंगे. वेस्ट इंडीज के स्टार क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने इस बार महेंद्र सिंह धौनी को उनके जन्मदिन पर म्यूजिकल गिफ्ट देने की तैयारी कर रखी थी. ब्रावो ने कई साल तक चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आईपीएल में धौनी के साथ अपने बल्ले का चमत्कार दिखाया है. डीजे ब्रावो नाम से मशहूर इस क्रिकेटर ने धौनी के जन्मदिन पर एक गाना रिलीज कर धौनी को जन्मदिन की गिफ्ट दिया है.

धौनी के जन्मदिन पर उन्होंने हेलीकॉप्टर गाना रिलीज (Dj Bravo Helicopter Song) किया है, इसका एक प्रोमो वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पिछले दिनों शेयर भी किया था. एमएस धौनी पर बनाये गये गाने में डीजे ब्रावो ने उनके द्वारा जीती गयी आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप, आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का जिक्र किया है.

ड्वेन ब्रावो को क्रिकेट के अलावा डीजे गाने का भी खूब शौक है. धौनी पर गाना रिलीज करने से पहले ब्रावो ने 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के समय अपनी टीम वेस्ट इंडीज के लिए एक गाना ‘चैंपियन-चैंपियन’ गाया था. उस समय 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान वेस्ट इंडीज की टीम चैंपियन बनी थी. तब इस गाने पर पूरी टीम ने डांस किया था. उस समय वह गाना काफी पॉपुलर हुआ था.

Posted by : Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें