लाइव अपडेट
गुरु पूर्णिमा की ऐसे दें शुभकामनाएं
जीवन की हर मुश्किल में ।
समाधान दिखाते हैं आप ।।
नहीं सूझता जब कुछ ।
तब याद आते हैं आप ।।
धन्य हो गया जीवन मेरा ।
बन गए मेरे गुरु जो आप ।।
Happy Guru Purnima
गुरु पूर्णिमा पर अपनों को भेजें ये संदेश
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुरेव परंब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः।।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं.
गुरु पूर्णिमा पर अपनों को भेजें ये संदेश...
शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार ।
अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार ।।
माटी रख कर चाक पर, घड़ा घड़े कुम्हार ।
श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो, शिष्य पाय संस्कार ।।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
हैप्पी गुरु पूर्णिमा...
गुरु बिन ज्ञान नहीं ।
ज्ञान बिन आत्मा नहीं ।।
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म ।
सब गुरु की ही देन हैं ।।
शुभ गुरु पूर्णिमा
गुरु बिनु भव निधि तरइ न कोई...
गुरु प्राप्ति के लिए एकलव्य के समान अपार श्रद्धा और विश्वास की आवश्यकता है. गुरु पूर्णिमा को अपने गुरु का पूजन, वंदन और सम्मान करना चाहिए.
गुरु बिनु भव निधि तरइ न कोई ।
जौं बिरंचि संकर सम होई ।।
श्री गुरु चरन सरोज रज निज मन मुकुरु सुधारि...
तुलसीदास ने रामचरित मानस और हनुमान चालीसा के शुरू में ही गुरु वंदना की है. उन्होंने कहा है कि अगर किसी का गुरु नहीं है तो वह हनुमान जी को अपना गुरु बना सकता है...
श्री गुरु चरन सरोज रज निज मन मुकुरु सुधारि
बरनऊं रघुवर बिमल जसु, जो दायक फल चारि
बुद्धि हीन तनु जानके, सुमिरौ पवन कुमार
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार
जै जै जै हनुमान गोसाई...
जिन लोगों का कोई गुरु नहीं हैं उनको चिंता करने कि आवश्यकता नहीं है, इस समस्या का समाधान गोस्वामी तुलसीदास ने कर दिया है. तुलसीदास ने हनुमान चालीसा में लिखा है,
जै जै जै हनुमान गोसाई
कृपा करहु गुरुदेव की नाई
गुरु के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं होता है. क्योंकि जब तक उद्देश्य नहीं होगा तब तक चलने का कोई अर्थ नहीं होता है.
जानिए गुरु पूर्णिमा की तिथि और शुभ मुहूर्त
गुरु पूर्णिमा की तिथि: 5 जुलाई
गुरु पूर्णिमा प्रारंभ: 4 जुलाई 2020 को सुबह 11 बजकर 33 मिनट से
गुरु पूर्णिमा तिथि सामप्त: 5 जुलाई 2020 को सुबह 10 बजकर 13 मिनट तक
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
गुरु पारस को अन्तरो, जानत हैं सब संत। वह लोहा कंचन करे, ये करि लेय महंत।।
Happy Guru Purnima : गुरु बिन ज्ञान नहीं...
गुरु बिन ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिन आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,
सब गुरु की ही देन हैं !!
शुभ गुरु पूर्णिमा
आप भी अपने परम पूज्य गुरुवरों को चाहे आपने उनसे शिक्षा ली हो या फिर आपके कॅरियर में आपके गाइड, मेंटर या आज जो भी आप हैं जिसकी वजह से हैं उनको गुरु मानकर उन्हें शुभकामना संदेश भेजें...
परम पूज्य गुरु को मैं सादर नमन करता हूं...
गुरुब्रह्मा गुरुर्विष्णु: गुरुदेव महेश्वर:,
गुरु साक्षात्परब्रह्म तस्मैश्री गुरुवे नम:
अगर इस श्लोक का तात्पर्य समझें तो इसका अर्थ है कि गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु और गुरु ही भगवान शंकर हैं. गुरु को ही साक्षात परब्रह्म माना गया है. ऐसे परम पूज्य गुरु को मैं सादर नमन करता हूं...
Happy Guru Purnima
क्या आपको पता है 13 तरह के होते हैं गुरु
वैसे तो हम सभी यही जानते समझते हैं कि जो हमें पढ़ाते हैं वही गुरु होते हैं. या फिर हमारे कोच, इंस्ट्रक्टर भी हो सकते हैं हमारे गुरु. लेकिन हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार गुरु 13 प्रकार के होते हैं. ये 13 प्रकार के गुरु इस प्रकार के होते हैं-
शांत
दान्त
कुलीन
विनीत
शुद्धवेषवाह
शुद्धाचारी
सुप्रतिष्ठित
शुचिर्दक्ष
सुबुद्धि
आश्रमी
ध्याननिष्ठ
तंत्र-मंत्र विशारद
निग्रह-अनुग्रह
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरु अपने गोविन्द दियो बताय।।