लाइव अपडेट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
Tweet
जोश और उत्साह के साथ कार्यक्रम का समापण
रिपब्लिक डे के मौके पर राजपथ पर दुनिया को भारत ने अपना दम दिखलाया. जोश और उत्साह के साथ जिस परेड का आगाज हुआ था उसका समापण भी उसी अंदाज में हुआ. परंपरा के अनुसार कार्यक्रम खत्म होने के बाद राष्ट्रपति अब अपने निवास स्थान को लौट रहे हैं.
दुनिया ने देखा भारत का दम
अमृत महोत्सव में भारतीय वायुसेना ने दिखाया दम, फ्लाई पास्ट में पहली बार दिखा अद्भुत नजारा. 75 की आकृति में उड़े 17 जैगुआर विमान. परेड में फ्लाई पास्ट करते एयरफोर्स के 75 विमान ने गजब के करतब दिखाए. राफेल, सुखोई, जगुआर, एमआई-17, सारंग, अपाचे और डकोटा जैसे पुराने और वर्तमान आधुनिक विमान और हेलीकॉप्टर ने करतब दिखाए.
Tweet
परेड के बाद हवाई करतब
राजपथ पर संस्कृति और नारी शक्ति की झलक के बाद अब हवाई करतब के जरिए भारत की ताकत दुनिया ने देखी. राफेल विमान, अपाचे हेलिकॉप्टर के साथ-साथ 17 जैगुआर विमान 75 के आकार में आकाश में नजर आये.
परेड में पंजाब की झांकी
परेड में पंजाब की झांकी में स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब के योगदान को दर्शाया गया है. इस झांकी में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव दिखाई दे रहे हैं. इसमें लाला लाजपत राय और उधम सिंह के नेतृत्व में साइमन कमीशन के खिलाफ माइकल ओ डायर को गोली मारने के विरोध को भी दर्शाया गया है.
Tweet
परेड में हरियाणा की झांकी, ओलंपिक की दिखी झलक
गणतंत्र दिवस की परेड में हरियाणा राज्य की ओर से भी झांकी प्रस्तुत की गई. हरियाणा की झांकी में ओलंपिक की झलक दिखाई दी. हरियाणा की झांकी की थीम नंबर 1 इन स्पोर्ट्स रखी गई थी. बता दें, ओलंपिक 2020 में भारत ने 7 पदक जीते थे, इनमें से चार हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते.
Tweet
परेड में उत्तराखंड की झांकी
परेड में उत्तराखंड की झांकी में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा, डोबरा-चंटी ब्रिज और बद्रीनाथ मंदिर को दर्शाया गया है.
Tweet
गुजरात की झांकी में आदिवासी आंदोलन की झलक
गुजरात की झांकी को गुजरात के आदिवासी आंदोलन की थीम पर उकेरा गया है. झांकी का अगला भाग आदिवासियों के पूर्वजों की स्वतंत्रता संग्राम की आत्माओं का प्रतिनिधित्व करता है.
Tweet
झांकी में दिखी मेघालय की संस्कृति
राजपथ पर अब राज्यों की झांकियों का प्रदर्शन शुरू हो गया है. सबसे पहले दिखी मेघालय की संस्कृति. इस झांकी में एक महिला को बांस की टोकरी और कई बांस के उत्पादों को बुनते हुए दिखाया गया है.
Tweet
आजादी के अमृत महोत्सव पर नौसेना की भव्य झांकी
राजपथ पर भारतीय नौसेना ने भी झांकी के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर पेश की. नौसेना ने झांकी के जरिए बहु-आयामी क्षमताओं को प्रदर्शित किया.
Tweet
दुनिया देख रही भारत का दम
आज गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरी दुनिया राजपथ पर भारत की ताकत का नमूना देख रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड की सलामी ले रहे हैं.दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सेंचुरियन टैंक, PT-76, MBT अर्जुन MK-I और APC पुखराज की टुकड़ी ने भाग लिया. राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सिख लाइट इन्फैंट्री दस्ते ने भी भाग लिया. सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे इस रेजिमेंट के वर्तमान कर्नल हैं.
Tweet
नौसेना के ब्रास बैंड ने शौर्य का किया प्रदर्शन
नौसेना के ब्रास बैंड ने राजपथ पर अपने शौर्य का किया प्रदर्शन
राजपथ पर राष्ट्रपति को सलामी
जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री ने राजपथ पर राष्ट्रपति को सलामी दी. राजपूत रेजीमेंट ने भी राष्ट्रपति को सलामी दी. राजपथ पर इस साल कुल 25 झांकियां दिखाई दे रही हैं.
राजपथ पर वायुसेना के हेलिकॉप्टर्स ने दिखाया दम
राजपथ पर वायुसेना के हेलिकॉप्टर्स ने दिखाया दम. गणतंत्र दिवस परेड में चार Mi-17V5 हेलीकॉप्टर्स ने वाइनग्लास फॉर्मेशन में उड़ान भरी. परेड की सलामी ले रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.
एएसआई बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र
जम्मू कश्मीर पुलिस के एसआई बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति कोविंद ने बाबू राम को मरणोपरांत दिया अशोक चक्र. श्रीनगर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में बाबू राम शहीद हो गए थे.
Tweet
राजपथ पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा
राजपथ पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई. 21 तोपों की सलामी के साथ परेड शुरू हो गया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे राजपथ
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे राजपथ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया स्वागत.21 तोपों की दी जा रही है सलामी
राजपथ पहुंचे पीएम मोदी. थोड़ी देर में पहुंचेंगे राष्ट्रपति
राजपथ पहुंचे पीएम मोदी. थोड़ी देर में पहुंचेंगे राष्ट्रपति.
पीएम मोदी ने पहली उत्तराखंड की टोपी
पीएम मोदी ने देश के लिए शहीद हुए 26 हजार जवानों को किया नमन. इस दौरान पीएम मोदी ने एक खास टोपी पहनी थी. कहा जा रहा है कि यह टोपी उत्तराखंड की है. इसमें एक ब्रह्मकमल बना हुआ है.
नेशनल वॉर मेमोरियल पर पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
नेशनल वॉर मेमोरियल पर पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि.
Tweet
नागर विमानन मंत्रालय दिखाएगा अपनी क्षमता और शक्ति
इस बार पहली दफा 26 जनवरी के मौके पर परेड में नागर विमानन मंत्रालय की झांकी क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान और देश भर में इसके प्रभाव को प्रदर्शित करेगी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ये हम सब के लिए गौरव का विषय है कि, इतिहास में पहली बार नागर विमानन मंत्रालय को अपनी क्षमता, शक्ति, अपने हुनर को गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड में झांकी के तौर पर प्रदर्शित करने का मौका मिला है.
25 झांकियां शामिल
इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में 16 सैन्य दलों, 17 मिलिट्री बैंड, विभिन्न राज्यों, विभागों और सैन्य बलों की 25 झांकियों को शामिल करने का काम किया गया है.
उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल ने तिरंगा फहराया
भुवनेश्वर में उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया और तिरंगा फहराया.
Tweet
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट करके देश के लोगों को शुभकामना दी.
Tweet
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गणतंत्रदिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं.
Tweet
जेपी नड्डा ने भाजपा दफ्तर पर तिरंगा फहराया
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गणतंत्र दिवस पर पार्टी दफ्तर पर तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने कहा, मैं भारत के देशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.
Tweet
हिमवीरों ने -40 डिग्री सेल्सियस पर लहराया तिरंगा
आईटीबीपी के हिमवीरों ने 15000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराया है. लद्दाख बॉर्डर पर -40 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी जवान देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात हैं.
Tweet
आकर्षक होंगी गुमनाम सपूतों के तस्वीरों की झांकी
गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड में आजादी की लड़ाई के गुमनाम नायकों के तस्वीरों की गैलरी भी आकर्षण का केंद्र होगी. बता दें, संस्कृति मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने इसे तैयार किया है. तस्वीरों में उन नायकों की वीरता और संघर्ष की कहानी उकेरी गई है जो अबतक इतिहास में गुमनाम रहे हैं.
गणतंत्र दिवस में होगा सबसे बड़ा फ्लाईपास्ट
इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना , थल सेना और नौसेना का सबसे बड़ा फ्लाईपोस्ट होगा. वायुसेना, थलसेना और नौसेना के विमानों समेत 75 लड़ाकू विमान परेड के दौरान राजपथ में अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट करेंगे. राफेल विमानों की रफ्तार भी आकर्षण का केन्द्र होगी. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 17 जगुआर लड़ाकू विमान 75 के आकार में राजपथ के उपर आसमान में उड़ान भरेंगे.
शानदार परेड का आयोजन
परेड गणतंत्र दिवस का मुख्य आकर्षण होती है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जैसे ही राष्ट्र ध्वज फहराएंगे उसके बाद परेड शुरु हो जाएगी.भारतीय थल सेना, नौसेना और एयरफोर्स के जवान एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामा दिखाएंगे.
मनाया जा रहा है 73वां गणतंत्र दिवस
देश भर में आज धूमधाम से 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर आज राजपथ पर शानदार परेड और आकर्षक झांकियां निकलेंगी. इसी दिन साल 1950 में देश का संविधान अस्तित्व में आया था.
Posted by: Pritish Sahay