पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाये जा रहे हैं. हालांकि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अहमदाबाद में हार्दिक पटेल ने कहा है कि मैं अभी भाजपा पार्टी में नहीं हूं और जाने का कोई फैसला अभी तक नहीं लिया है. एक बार फिर कांग्रेस नेतृत्व पर पाटीदार नेता ने सवाल उठाते हुए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का जिक्र किया.
हार्दिक पटेल ने कहा है कि सात से आठ लोग पिछले 33 साल से कांग्रेस को चला रहे हैं. मेरे जैसा एक्टिविस्ट प्रतिदिन 500 से 600 किमी यात्रा करता है और लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या सुनता है लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता एसी में बैठकर समय काटते हैं जिससे सारी मेहनत बरबाद हो जाती है.
There are discussions in party that people will vote for Congress when they get bored. I had spoken to Rahul & Priyanka Gandhi & mentioned Gujarat's problems. He asked me & I told him. That's when I was ignored. I decided to leave party not with sadness but courage: Hardik Patel pic.twitter.com/rA4TQhsHYN
— ANI (@ANI) May 19, 2022
कांग्रेस पर हमला करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि केवल मैं ही पार्टी से नाराज नहीं हूं. मेरे जैसे कई और भी लोग हैं. गुजरात में कई नेता और विधायक हैं जो कांग्रेस का इस्तेमाल कर रहे हैं. सत्ता में बैठने और पार्टी की तारीफ करने का मतलब यह नहीं है कि पार्टी उन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री बना देगी.
Gujarat | I am not in BJP yet and have not taken any decision to go: Hardik Patel, in Ahmedabad after his resignation from Congress yesterday pic.twitter.com/VwzjjJB6Wy
— ANI (@ANI) May 19, 2022
हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि चाहे पाटीदार समाज हो या फिर दूसरा समाज, सभी को कांग्रेस में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस में एक समस्या यह है कि अगर आप कांग्रेस में सच बोलते हैं तो पार्टी के बड़े नेता आपको बदनाम करने पर तुल जाते हैं. यह उनकी रणनीति का हिस्सा है.
Also Read: ‘चिकन सैंडविच पर रहता है कांग्रेस नेताओं का ध्यान’, यह कह कर हार्दिक पटेल ने दिया इस्तीफा
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि कांग्रेस में ये चर्चा होती है कि जब जनता इनसे बोर हो जाएगी तो वो हमें वोट देगी. मैंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से कई बार मामले को लेकर बात की. इन्हें गुजरात की समस्या से अवगत कराया. राहुल गांधी ने मुझसे पूछा और मैंने उन्हें बताया भी. इसके बाद जब कांग्रेस ने मुझे नजर-अंदाज किया तो मैंने सोचा कि अब मेरा कांग्रेस में रहना उचित नहीं और मैंने इस्तीफा दे दिया.