27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्दिक पटेल 2 जून को बीजेपी में होंगे शामिल, इस बार खुद दी जानकारी

पूर्व कांग्रेस नेता और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 2 जून को भाजपा में शामिल होंगे. पिछले दिनों पाटीदार नेता ने कांग्रेस से इस्‍तीफा देते हुए ट्विटर पर कांग्रेस पर जोरदार हमला किया.

गुजरात कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) 2 जून को बीजेपी में शामिल होंगे. न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है. आपको बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका हार्दिक पटेल ने पिछले दिनों दिया. पाटीदार नेता ने कांग्रेस से इस्‍तीफा देते हुए ट्विटर पर कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे गये त्यागपत्र को ट्विटर पर पोस्ट किया और पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाये. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के कार्यों की तारीफ की थी. इसके बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाये जा रहे थे.


हार्दिक पटेक ने क्‍या किया था ट्वीट

हार्दिक पटेल ने जानकारी दी थी कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. हार्दिक ने कांग्रेस पर गुजरात विरोधी सोच होने का आरोप लगाया था और दावा किया कि कांग्रेस सिर्फ विरोध की राजनीति कर रही है और खुद को एक विकल्प के तौर पर पेश करने में विफल रही है. आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी. मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा.

Also Read: ‘चिकन सैंडविच पर रहता है कांग्रेस नेताओं का ध्यान’, यह कह कर हार्दिक पटेल ने दिया इस्‍तीफा
गुजरात कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष थे हार्दिक पटेल

यहां चर्चा कर दें कि जुलाई 2020 में कांग्रेस ने गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से चर्चित हुए युवा नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हार्दिक पटेल की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें