Haryana Elections Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे अब से कुछ घंटों के बाद आ जाएंगे. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को भरोसा है कि वह लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होगी. लेकिन एग्जिट पोल के अनुमान से कांग्रेस की उम्मीदें सातवें आसमान में हैं. पार्टी पूरी तरह से आश्वस्त है कि 10 साल के बाद सत्ता में उसकी वापसी हो रही है.
Haryana Elections Results: रिजल्ट आने से पहले कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आने वाले हैं, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस सत्ता संभालने की तैयारी शुरू कर दी है. ऐसा इसलिए क्योंकि सभी सर्वे रिपोर्ट में कांग्रेस को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. इधर एग्जिट पोल को देखते ही कांग्रेस में इतनी उत्साह बढ़ गई है कि अभी से मुख्यमंत्री किसे बनाना है? कौन हो सकता है अगला मुख्यमंत्री. इसको लेकर पार्टी के अंदर मंथन का दौर जारी है. सीएम पद के लिए अलग-अलग नेता ताल ठोकने में लग गए हैं. सीएम पद की रेस में पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, दीपेंद्र हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और उदय भान के नाम सबसे आगे चल रहे हैं.
नतीजों से एक दिन पहले हुड्डा ने फिर कहा, न मैं ‘टायर्ड’ हूं न ‘रिटायर्ड’
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फिर कहा कि वह न तो ‘टायर्ड’ (थके) हैं और न ही ‘रिटायर्ड’ (सेवानिवृत्त) हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पद की उनकी दावेदारी से जुड़े सवाल पर यह टिप्पणी की. हुड्डा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस आलाकमान के फैसले को पार्टी के सभी नेता मानेंगे. मुख्यमंत्री से जुड़े सवाल पर 77 वर्षीय हुड्डा ने कहा, मुख्यमंत्री को लेकर कोई सवाल नहीं है. विधायकों के मत जाने जाएंगे और आलाकमान फैसला करेगा. जिसके नाम पर भी फैसला होगा, सब मानेंगे. उन्होंने फिर दोहराया कि वह न तो ‘टायर्ड’ हैं और न ही ‘रिटायर्ड’ हैं.
Also Read: Exit Poll Haryana: एग्जिट पोल का दावा, हरियाणा में कांग्रेस की क्लीन स्वीप, बीजेपी सत्ता से बाहर
कुमारी शैलजा का नाम रेस में सबसे आगे
हरियाणा में चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रही सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि इसका फैसला ‘हाईकमान’ करेगा. शैलजा ने कहा, मैं कुछ नहीं कह सकती, न ही कोई और कुछ कह सकता है. यह हाईकमान की घोषणा के बाद पता चलेगा. हाईकमान का फैसला सभी को स्वीकार होगा. कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, 10 साल के बीजेपी के शासन से लोग नाराज हैं और राहुल गांधी की यात्रा से पूरे प्रदेश में एक माहौल बना और यही माहौल हरियाणा में है कि सभी वर्ग कांग्रेस पर विश्वास कर रहा है. लोगों को कांग्रेस से उम्मीदें हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस की सरकार हरियाणा में प्रचंड बहुमत से बनेगी.