12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा के अहिरवाल क्षेत्र में बीजेपी के जादू के सामने फेल हुई कांग्रेस, जानें कारण

Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. नतीजों के शुरुआती रुझान में बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बना रही है.

Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाती नजर आ रही है. कांग्रेस एक बार फिर पीछे रह गई है. बीजेपी ने 28 में से 21 सीटों पर बढ़त बनाते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक 2-3 राउंड की मतगणना हो चुकी है, और ईवीएम खुलने के साथ ही बीजेपी ने बढ़त बनाए रखी है.

अहिरवाल क्षेत्र में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राव इंद्रजीत सिंह का प्रभाव साफ दिख रहा है. जवान, किसान, और पहलवानों की नाराजगी के बावजूद बीजेपी यहां मजबूत स्थिति में है. इस इलाके में बड़ी संख्या में जाट वोटर हैं, जिनकी नाराजगी के बावजूद भी बीजेपी ने इस क्षेत्र में अच्छी बढ़त हासिल की है. माना जा रहा है कि राव इंद्रजीत और बीजेपी ने गैर-जाट वोटरों को साधने में कामयाबी पाई है, जिससे उन्हें इस क्षेत्र में बढ़त मिली है.

अहिरवाल क्षेत्र में बीजेपी ने यादव वोटर्स पर खास ध्यान दिया. हरियाणा में यादवों की जनसंख्या करीब 12% है. माना जा रहा है कि बीजेपी ने इस इलाके में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को पूरी छूट दी, जिसका असर चुनाव परिणामों में दिख रहा है. बीजेपी यहां बड़ी बढ़त हासिल करती नजर आ रही है. राव इंद्रजीत सिंह ने क्षेत्र में बीजेपी के सभी उम्मीदवारों के समर्थन में खुलकर प्रचार किया, जिससे पार्टी को इस इलाके में मजबूती मिली है.

विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में गुटबाजी की खबरें थीं, लेकिन वोटिंग से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस पर काबू पा लिया. इससे पार्टी को फायदा होता नजर आ रहा है. सभी प्रमुख नेताओं ने एकजुट होकर मंच साझा किया और उम्मीदवारों के लिए जोरदार चुनाव प्रचार किया, जिससे बीजेपी को मजबूती मिली. दोपहर 12 बजे तक के शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत हासिल करती नजर आ रही है. इन रुझानों के अनुसार, बीजेपी 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि, ये सिर्फ रुझान हैं और अंतिम परिणाम नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें