11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा में पेंच फंसा, कौन होगा अगला CM?

Haryana Election Result 2024: हरियाणा में वोटों की गिनती जारी है. कांग्रेस के बाद अब बीजेपी बढ़त बनाई हुई है.

Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे अब स्पष्ट होने लगे हैं, लेकिन स्थिति अभी भी जटिल बनी हुई है. शुरूआती रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बनाई थी, लेकिन इसके बाद बीजेपी ने जबरदस्त वापसी की है. इस बीच, यह सवाल फिर से उठने लगा है कि हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.

वर्तमान रुझानों के अनुसार, बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. यदि बीजेपी सरकार बनाती है, तो यह संभावना जताई जा रही है कि नायाब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री के रूप में चुना जाएगा. हालांकि, बीजेपी में एक और नेता हैं, जो मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं—वरिष्ठ नेता अनिल विज. अनिल विज ने पिछली बार भी मुख्यमंत्री बनने के लिए जोरदार कोशिश की थी, और इस बार भी वह इस पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं.

उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था, “मैं अब CM आवास जाकर बात करूंगा,” जो यह दर्शाता है कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं. रुझान सामने आने के बाद भी उनकी बातों से स्पष्ट है कि वह इस पद के लिए अपनी उम्मीदवारी व्यक्त कर रहे हैं.

अब यदि कांग्रेस की बात करें, तो फिलहाल उनके पक्ष में रुझान सकारात्मक नहीं दिख रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता इस बात का विश्वास व्यक्त कर रहे हैं कि उनकी सरकार बनने जा रही है. ऐसे में, अगर चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आते हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी की ओर से कौन मुख्यमंत्री बनेगा. कांग्रेस के भीतर पहले से ही खींचतान चल रही है, जहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा दोनों ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें