13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haryana Election Results: अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए, अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस पर तंज

Haryana Election Results: हरियाणा चुनाव का सबसे बड़ा सबक है चुनाव में कभी अति आत्मविश्वासी न हों. यह बात अरविंद केजरीवाल ने कही है.

Haryana Election Results: हरियाणा चुनाव के परिणाम आने लगे हैं. एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे नजर आ रही थी लेकिन बाद में इसमें उलटफेर हो गया. बीजेपी के बढ़त बनाने के बीच आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि चुनाव परिणामों का ‘‘सबसे बड़ा सबक’’ यह है कि चुनावों में कभी भी ‘‘अति आत्मविश्वासी’’ नहीं होना चाहिए.

खबर लिखे जाने तक बीजेपी हरियाणा में जीत ओर अग्रसर पर है और वह 90 सदस्यीय विधानसभा में से 50 पर बढ़त बनाए हुए है. केजरीवाल ने आप के नगर पार्षदों को संबोधित करते हुए इशारों-इशारों में कांग्रेस पर तंज कसते नजर आएं. उन्होंने कहा कि देखिए, हरियाणा में चुनाव के नतीजे क्या रहते हैं. सबसे बड़ा सबक यही है कि किसी को भी चुनाव में अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए. किसी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. हर चुनाव और हर सीट मुश्किल होती है.

आप और कांग्रेस के बीच नहीं हो सका था गठबंधन

आपको बता दें कि हरियाणा में सीट बंटवारे को लेकर मतभेद के कारण आप कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने में विफल रही थी. कांग्रेस द्वारा नौ सीट दिए जाने की उसकी मांग ठुकरा दिए जाने के बाद पार्टी ने राज्य की कुल 90 सीटों में से 89 पर अपने बलबूते चुनाव लड़ा. आप उम्मीदवार लगभग हर सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों से पीछे हैं. केजरीवाल ने इससे पहले हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि आप के समर्थन के बिना राज्य में कोई सरकार नहीं बनेगी.

Read Also : Haryana Election Result 2024 : अरविंद केजरीवाल की पार्टी ‘आप’ ने कांग्रेस को दिया धोखा, स्वाति मालीवाल ने कहा- गद्दार

दिल्ली चुनाव में आपकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी: अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने पार्टी पार्षदों से अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कड़ी मेहनत करने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनके वार्ड से कूड़े का उचित तरीके से संग्रह और निपटान किया जाए. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस (दिल्ली) चुनाव में आपकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी. हम चुनाव जीतेंगे, बशर्ते आप अपने इलाकों से कूड़े का उचित संग्रह और निपटान सुनिश्चित करें जो एक बहुत ही बुनियादी बात है.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें