चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मंगलवार को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. खट्टर 66 वर्ष के हो गए. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं.” उन्होंने लिखा, ‘‘मनोहर लाल जी हरियाणा की प्रगति के लिए लगन से काम कर रहे हैं .
Best wishes to Haryana CM @mlkhattar Ji on his birthday. Manohar Lal Ji has been working assiduously for Haryana’s progress. May Almighty bless him with a long and healthy life in service of people.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2020
ईश्वर उन्हें लोगों की सेवा के लिए एक लंबा एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करें.” खट्टर ने अपना आभार जताते हुए मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि भारत अपनी पूर्ण क्षमता के साथ कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आपके मजबूत नेतृत्व में भारत पूरी क्षमता के साथ कोरोना वायरस से लड़ रहा है और हम अन्य देशों की तुलना में मजबूत स्थिति में हैं.
अपने जन्मदिन पर मैं अपने साथी देशवासियों की भलाई के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.” अमित शाह ने खट्टर को एक लोकप्रिय नेता बताया जिन्होंने कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ राज्य में सुशासन स्थापित किया है और कहा कि हरियाणा उनके नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ेगा. नड्डा ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा एकजुट होकर कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में आगे बढ़ रहा है.
खट्टर ने शाह और नड्डा का भी उनकी शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी खट्टर को जन्मदिन की बधाई दी. चौटाला ने ट्वीट किया, ‘‘श्री मनोहर लाल खट्टर जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.” चौटाला की पार्टी जजपा हरियाणा में भाजपा की गठबंधन सहयोगी है.