लाइव अपडेट
नूंह में अवैध रूप से निर्मित होटल-सह-रेस्तरां को तोड़ा गया
हरियाणा के नूंह में एक होटल-सह-रेस्तरां को तोड़ा जा रहा है. जिला प्रशासन का कहना है कि यह अवैध रूप से बनाया गया था और हाल ही में हुई हिंसा के दौरान गुंडों ने यहां से पथराव किया था.
#WATCH | Haryana | A hotel-cum-restaurant being demolished in Nuh. District administration says that it was built illegally and hooligans had pelted stones from here during the recent violence. pic.twitter.com/rVhJG4ruTm
— ANI (@ANI) August 6, 2023
नूंह में 8 अगस्त तक वॉयस कॉल को छोड़कर सभी सेवा डाउन
हरियाणा के नूंह में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाओं आदि का निलंबन 8 अगस्त 2023 तक बढ़ा दिया गया है.
Suspension of the mobile internet services, bulk SMS and all dongle services etc provided on mobile networks except the voice calls in the jurisdiction of district Nuh of Haryana State extended up to 8th August 2023. pic.twitter.com/oJtod04bMT
— ANI (@ANI) August 6, 2023
सोशल मीडिया पर रख रहे हैं नजर- एडीजीपी
नूंह हिंसा की जांच पर एडीजीपी ममता सिंह ने कहा है कि हम सोशल मीडिया पर नजर रख रहे हैं. मैं उन लोगों को चेतावनी देती हूं जो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे. पूरे हरियाणा में अब तक लगभग 104 मामले दर्ज किए गए हैं, लगभग 216 गिरफ्तारियां की गई हैं और 83 निवारक गिरफ्तारियां की गई हैं
Tweet
जांच के बाद होगी कार्रवाई- डीजीपी
नूंह हिंसा पर हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा है कि मैंने यहां स्थिति की समीक्षा की है. जो मामले दर्ज किए गए हैं, जांच और अन्य कानून व्यवस्था के मुद्दों के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए हैं ताकि जांच की गति तेज की जा सके और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके. यहां 145 गिरफ्तारियां हुईं और 55 मामले दर्ज किए गए. जब उनसे कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में बताए गए किसी पाकिस्तानी कनेक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, नहीं, ऐसा कुछ नहीं है. इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देना सही नहीं है. जो बातें हमारे पास आई हैं हम उनकी जांच करेंगे और कड़ी कार्रवाई करेंगे. उन लोगों के खिलाफ जो दोषी हैं.
Tweet
कर्फ्यू में 3घंटे की ढील
हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद लगे कर्फ्यू में कल 3 घंटे की ढील मिल रही है. कर्फ्यू में सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक ढील दी जा रही है. इसमें दुकानें खुलेंगी, लोग जरूरी सामानों की खरीदारी कर सकते हैं.
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
#WATCH | Haryana administration demolishes illegal constructions near SKM Government Medical College in Nuh district pic.twitter.com/r2htjmGpyh
— ANI (@ANI) August 5, 2023
नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृह मंत्री का बड़ा बयान
नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है, "इसके पीछे एक बड़ा गेम प्लान है. लोग मंदिरों के बगल की पहाड़ियों पर चढ़ गए, उनके हाथों में लाठियां थीं और प्रवेश बिंदुओं पर इकट्ठा हुए, यह सब उचित योजना के बिना संभव नहीं है. आग लगी हुई थी, कुछ लोगों ने हथियारों की भी व्यवस्था कर ली थी। यह सब एक योजना का हिस्सा है. बिना पूरी जांच किए हम किसी जल्द निष्कर्ष पर नहीं पहुंचेंगे. स्थिति में सुधार होने के बाद इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी."
#WATCH | On Nuh violence, Haryana Home Minister Anil Vij says "There is a big game plan behind this. People climbed hills next to the temples, had lathis in their hands and gathered at entry points, all this is not possible without a proper plan. Bullets were fire, some people… pic.twitter.com/kfioQKYXDd
— ANI (@ANI) August 5, 2023
एसपी भिवानी बने नूंह के नये एसपी
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि एसपी नूंह छुट्टी पर थे और एसपी भिवानी को अस्थायी प्रभार दिया गया था. उन्हें अब स्थायी प्रभार दिया गया है. गुरुग्राम में कुछ घटनाएं सामने आई थीं, इसलिए वहां अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
Tweet
भड़काऊ पोस्ट डालने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई
हरियाणा हिंसा पर राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है क हम हर सोशल मीडिया को स्कैन कर रहे हैं. हमने एक विशेष समिति बनाई है जिसमें आईटी सेल के सदस्य शामिल हैं. यह पूरे सोशल मीडिया सीन को स्कैन करेगी. स्कैन के दौरान अगर पता चला है कि किसी ने भड़काऊ पोस्ट डाला है तो कार्रवाई की जायेगी.
Tweet
अबतक 141 गिरफ्तारियां हुई
नूंह जिले के मौजूदा हालात पर एसपी नूंह वरुण सिंगला ने बताया कि अब तक 55 एफआईआर दर्ज की गयी हैं और 141 गिरफ्तारियां हुई हैं. पूछताछ और जांच जोरों पर चल रही है. हम लगातार सुराग तलाशने में लगे हैं. उन्होंने बताया कि 19 लोग कल न्यायिक हिरासत में लिये गये और बाकी रिमांड पर हैं. आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने नूंह एसपी वरुण सिंगला के तबादले का आदेश जारी किया है. उन्हें एसपी भिवानी के पद पर तैनात किया जाएगा. उनकी जगह आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का एसपी बनाया गया है.
Tweet
उपद्रवियों ने पानीपत में दुकान में तोड़फोड़ की
हरियाणा के पानीपत में कुछ अज्ञात लोगों ने एक दुकान में कथित तौर पर तोड़फोड़ की. यह दुकान नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए एक व्यक्ति के घर के पास है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उपद्रवियों ने गुरुवार की शाम को मांस बेचने वाली दुकान को निशाना बनाया और पास में खड़े दो वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में पुलिस तैनात कर दी गयी है.
नूंह मेवात में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 4 घंटे में 200 से ज्यादा झुग्गियों पर चला बुलडोजर
नूंह मेवात में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. 4 घंटे में 200 से ज्यादा झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया है. यहां हिंसा के बाद से जनजीवन प्रभावित है.
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला का तबादला
हरियाणा के नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला का तबादला कर दिया गया है, सांप्रदायिक हिंसा के दौरान वह अवकाश पर थे. अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बाबत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सिंगला को भिवानी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
हिंसा में पकड़ाए आरोपियों के अवैध निर्माण पर सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया है. साथ ही बता दें कि इस हिंसा में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है.
नूंह हिंसा में शामिल थे रोहिंग्या!
हिंसा से जुड़ी एक जरूरी अपडेट सामने आ रही है कि इस हिंसा में संभवतः रोहिंग्या का भी हाथ है. सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने यह बात कबूला है.
नरेंद्र बिजारणिया बने नूंह के एसपी, वरुण सिंगला का तबादला
हरियाणा राज्य के नूंह के एसपी वरुण सिंगला का तबादला कर उन्हें भिवानी का एसपी नियुक्त किया गया है. उनकी जगह आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का एसपी बनाया गया है.
जुम्मे की नमाज से पहले गुरुग्राम के इन इलाकों में सुरक्षा बढ़ी
हरियाणा के गुरुग्राम में जुम्मे की नमाज को ध्यान में रखते हुए सदर बाजार, जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा तैनात की गई है.
#WATCH | Security deployed outside Jama Masjid, Sadar Bazar in Haryana's Gurugram ahead of Friday prayers pic.twitter.com/V3sSwwAlma
— ANI (@ANI) August 4, 2023
नूंह हिंसा मामले में अबतक 93 एफआईआर दर्ज, 176 लोग गिरफ्तार
हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह टीवीएसएन प्रसाद ने बताया, नूंह हिंसा मामले में अबतक पांच जिलों में 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं. नूंह में 46 एफआईआर, फरीदाबाद में 3 एफआईआर और गुरुग्राम में 23 एफआईआर दर्ज की गई हैं. अब तक 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 78 लोगों को हिरासत में लिया गया है. हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है. शांति बनाए रखी जानी चाहिए और भड़काऊ पोस्ट नहीं की जानी चाहिए.
Tweet
नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह हिंसा पर कहा, सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए. लोगों को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए. मामले ही जांच चल रही है. उन्होंने बताया, पुलिस ने 83 एफआईआर दर्ज कर चुकी है और 159 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
नूंह हिंसा के सभी 19 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
नूंह हिंसा के सभी 19 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सभी आरोपी एक दिन की हिरासत में थे, जिसकी अवधि आज समाप्त हो रही थी.
हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा बोले- सही समय पर सही कदम उठाये गये होते हो घटना को टाला जा सकता था
हरियाणा में हाल ही में हुई हिंसा पर हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता बीएस हुड्डा ने कहा, अगर सही समय पर सही कदम उठाए गए होते तो इस घटना को टाला जा सकता था. जब दंगा भड़कता है तो किसी पक्ष को फायदा नहीं होता बल्कि लोगों को नुकसान होता है. राज्य और देश को नुकसान होता है. गुरुग्राम और फरीदाबाद औद्योगिक शहर हैं, और गुरुग्राम में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कार्यालय हैं. स्कूल और कॉलेज बंद हैं और इन बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कार्यालय बंद हैं. तो, किसे नुकसान होने वाला है?
Tweet
हरियाणा सरकार ने सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की
हरियाणा सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी किया - उत्तेजक सामग्री/वीडियो/फोटोग्राफ/हेट स्पीच आदि को प्रसारित होने से रोकने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की निगरानी के लिए निम्नलिखित अधिकारियों/कर्मचारियों की एक समिति का गठन किया गया है ताकि कानून और व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे.
Tweet
नूंह हिंसा के आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश
हरियाणा के नूंह में हाल ही में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया.
Tweet
नूंह में इंटरनेट सेवा तीन घंटे के लिए बहाल
हरियाणा के नूंह और कुछ अन्य स्थानों पर मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे से तीन घंटे के लिए बहाल किया गया है. इन सेवाओं को पांच अगस्त तक निलंबित किया गया था. सांप्रदायिक दंगों के मद्देनजर शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी अवरोध को दूर करने के लिए इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गयी है. नूंह के अलावा फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगी हुई है.
नूंह में बीती रात धार्मिक स्थल पर बमबाजी, कर्फ्यू के कारण सुरक्षा बढ़ी
हरियाणा के नूंह में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है क्योंकि यहां दो समूहों के बीच बीती रात यहां झड़प हुआ है. साथ ही खबर यह भी है कि यहां दो धार्मिक स्थलों पर मोलोटोव कॉकटेल (पेट्रोल बम) की बोतलें फेंकी गईं है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
#WATCH | Security strengthened in Haryana's Nuh as curfew is imposed here following clashes between two groups pic.twitter.com/3TrGSjfFlD
— ANI (@ANI) August 3, 2023
खट्टर सरकार वसूलेगी मुआवजा
हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने कहा है कि "हमने एक अधिनियम पारित किया है जिसमें यह प्रावधान है कि किसी भी नुकसान के लिए सरकार सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के लिए मुआवजा जारी करती है, लेकिन जहां तक निजी संपत्ति का सवाल है, जिन्होंने नुकसान पहुंचाया है वे इसकी भरपाई के लिए उत्तरदायी हैं. इसलिए हम सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के लिए प्रावधान करेंगे और निजी संपत्ति के लिए हम कहेंगे कि उन लोगों से मुआवजा वसूला जाए जो इसके लिए जिम्मेदार हैं.
Tweet
सीएम खट्टर का विवादित बयान
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर सीएम खट्टर का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस बलों की संख्या कम है. ऐसे में सबकी सुरक्षा नहीं की जा सकती.
कर्फ्यू में दो घंटे की ढील
नूंह हिंसा के बाद इलाके में लगे कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई है. 3 बजे से लेकर 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. तनावग्रस्त इलाके में भारी संख्या में पुलिस मौजूद है. इसके अलावा अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियों को भी तैनात किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'रैलियों में हेट स्पीच न हो', पढ़ें डिटेल
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की बेंच ने दोपहर 2 बजे इस मामले की सुनवाई शुरू की. इस दौरान याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सुनिश्चित करें तो रैलियों के दौरान भड़काऊ भाषण न हो. आवेदक की ओर से वरिष्ठ वकील सीयू सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली में 23 विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि कोई नफरत भरा भाषण नहीं होना चाहिए, कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए, यदि आवश्यक हो तो अतिरिक्त बल तैनात किया जाए, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और रिकॉर्ड की गई हर चीज को संरक्षित किया जाए.
Senior Advocate CU Singh, for applicant, apprises SC, 23 protests are being organised in Delhi. SC says there should be no hate speech, no violence, if required deploy additional forces, CCTV cameras to be installed and everything recorded to be preserved.
— ANI (@ANI) August 2, 2023
2 बजे से सुप्रीम कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई
हरियाणा के मेवात में हुए हिंसा मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में दोपहर दो बजे से होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हिंसा के बाद सुप्रीम कोर्ट में रैलियों के आड़ में भड़की हिंसा को रोकने से संबंधित अर्जी दाखिल की गयी है. नूंह हिंसा को लेकर विरोध मार्च आयोजित करने से संबंधित सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका पर वकील ने अदालत को बताया कि आज दिल्ली में 23 विरोध मार्च आयोजित किए जा रहे हैं और मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि कागजात देखने के बाद याचिका पर सुनवाई पर विचार करेंगे.
On a plea in the Supreme Court relating to protest marches being organised over Nuh violence, the lawyer told the court that 23 protest marches are being organised in Delhi today and sought an urgent hearing in the matter.
— ANI (@ANI) August 2, 2023
CJI DY Chandrachud said it will consider hearing the…
सीएम खट्टर ने कहा, 'राज्य में स्थिति सामान्य'
नूंह हिंसा पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि इस घटना में दो होम गार्ड और चार नागरिकों सहित छह लोगों की मौत हो गई है. अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी रिमांड ली जा रही है. आगे उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हम जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि राज्य में स्थिति सामान्य है. उन्होंने जनता से शांति, शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील है.
#WATCH | "Six people including two Home Guards and four civilians have died in the incident. 116 people have been arrested till now. Their remand is being taken. Those found guilty will not be spared. We are committed to the safety of the public. The overall situation in the… pic.twitter.com/z5y16CF03o
— ANI (@ANI) August 2, 2023
हिंसा के बाद कई राज्यों में अलर्ट जारी
मेवात में हुए हिंसा के बाद हरियाणा के साथ-साथ यूपी के 11 जिले, दिल्ली, राजस्थान के कुछ इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.
हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने आयोजकों पर लगाया आरोप
मेवात हिंसा पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यात्रा आयोजकों ने जिला प्रशासन को यात्रा के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी थी. आगे उन्होंने कहा कि इस वजह से यह घटना हुई. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
#WATCH | "The yatra organisers did not give complete information about the yatra to the district administration. The incident took place due to this...Strict action will be taken against those found responsible for the incident," said Haryana Dy CM Dushyant Chautala yesterday on… pic.twitter.com/tzYOPcL85c
— ANI (@ANI) August 2, 2023
गुरुग्राम में इंटरनेट चालू, आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं
गुरुग्राम के एसीपी (अपराध) वरुण दहिया ने मीडिया से बातचीत के क्रम बताया, "सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यस्थल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. यातायात की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है. इंटरनेट भी चालू है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर कोई कोई जानकारी रिपोर्ट करना चाहता है, तो वे आप हेल्पलाइन नंबर '112' पर संपर्क कर सकते हैं.''
गुरुग्राम के बादशाहपुर में हिंसा से बाद की तस्वीरें
#WATCH | Haryana: Aftermath of violence that was seen in Gururgam's Badshahpur last night pic.twitter.com/OnjAFMQ4nK
— ANI (@ANI) August 2, 2023
गुरूग्राम के बादशाहपुर में RAF का फ्लैग मार्च
हरियाणा के गुरूग्राम के बादशाहपुर में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) द्वारा देर रात फ्लैग मार्च किया गया.
#WATCH | Haryana: Flag march conducted by Rapid Action Force (RAF) in Gururgam's Badshahpur pic.twitter.com/3hXbYMW2km
— ANI (@ANI) August 1, 2023
सोहना को छोड़कर खुलेंगे राज्य के सभी शिक्षण संस्थान
हरियाणा के नूंह में हुए हिंसा की वजह से राज्य के सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे. अब खबर यह है कि गुरुग्राम सहित राज्य के सभी शिक्षण संस्थान आज से खुल जाएंगे. हालांकि, सोहना में खबरों के अनुसार अभी भी पढ़ाई ठप रहेगी. बता दें कि हिंसा की वजह से करीब 5 जगहों की इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गयी है.
देखते देखते भड़क गई हिंसा- VHP
हरियाणा के मेवात में जलाभिषेक यात्रा को रोकने पर हिंसा भड़क उठी और हिंसा की आग आसपास के जिलों में फैल गई है. मामले को लेकर वीएचपी (VHP) के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुये कहा कि मेवात को हरियाणा का मिनी पाकिस्तान और हिंदुओं का कब्रिस्तान कहा जाता है और ये मैंने कल भोगा है.
नूंह हिंसा सरकार की विफलता- कांग्रेस
नूंह हिंसा पर राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह हिंसा पूर्व नियोजित थी, इसलिए यह बयान सरकार की विफलता साबित करता है. अगर सरकार कह रही है कि यह योजनाबद्ध थी तो सवाल उठता है कि वे क्या कर रहे थे?
Tweet
गुरुग्राम में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में
गुरुग्राम में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, सोहना हमारा मुख्य फोकस क्षेत्र था, वहां शांति समिति की बैठक हुई है, सामान्य स्थिति बहाल हो गई है और बाजार खुल गए हैं. हमने फ्लैग मार्च भी किया है. उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि गुरुग्राम में सेक्टर में एक मौत की सूचना मिली है. सोहना में धार्मिक स्थलों, 5 वाहनों को आग लगा दी गई और 2 से 3 दुकानों में तोड़फोड़ की गई.
Tweet
नूंह हिंसा पर बोले खट्टर
नूंह घटना पर हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने कहा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, जिसके दौरान कुछ लोगों ने यात्रियों और पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया. कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आईं. नूंह जिले में भारी पुलिस तैनात की गई है. नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है और कुछ जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है. करीब 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं, और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. दो पुलिस अधिकारियों सहित 3 लोगों की जान गई है. हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे. मैं आम लोगों से जिले में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.
Tweet
नूंह उपायुक्त कैंप कार्यालय में अमन कमेटी की बैठक जारी
हरियाणा के नूंह में सोमवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर मंगलवार को जिले और प्रदेश में शांति बहाली के लिए नूंह उपायुक्त कैंप कार्यालय में अमन कमेटी की बैठक जारी है.
Haryana Nuh Violence: किसी ताजा हिंसा की जानकारी नहीं
नूंह में मंगलवार को किसी ताजा हिंसा की जानकारी नहीं मिली, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि नूंह और अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पुलिस ने बताया कि नूंह में भड़की हिंसा गुरुग्राम में भी फैल गयी.
Haryana Nuh Violence: सीएम खट्टर ने बुलाई बैठक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दोपहर एक बजे सीएम आवास पर नूंह के हालात को लेकर गृह मंत्री अनिल विज के साथ बैठक करेंगे. बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
Haryana Nuh Violence: हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हुई, नूंह में कर्फ्यू
हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की यात्रा को रोकने की कोशिश करने पर भड़की हिंसा में मृतक संख्या बढ़कर पांच हो गयी है. पुलिस ने मंगलवार को इस बाबत जानकारी दी है. नूंह में हिंसा के बाद गुरुग्राम के सेक्टर-57 में भीड़ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी गयी.
Haryana Nuh Violence: हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूंह में कर्फ्यू
हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूंह जिले में अधिकारियों ने मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया. नूंह में भीड़ द्वारा विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा निकाली जा रही यात्रा को रोकने की कोशिश करने के कारण भड़की हिंसा में होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो गयी तथा कई लोग घायल हो गये. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को बताया कि नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. नूंह में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन मंगलवार को किसी ताजा हिंसा की जानकारी नहीं मिली.
Haryana Nuh Violence: राजस्थान अलर्ट मोड पर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद राजस्थान में भी सर्तकता बरती जा रही है. भरतपुर की 4 तहसीलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.
Haryana Nuh Violence: हिंसा प्रभावित नूंह जिले में कर्फ्यू लगाया गया
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूंह जिले में कर्फ्यू लगाया गया है. इधर हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जुलूस को रोकने की कोशिश करने पर भड़की हिंसा गुरुग्राम में भी फैल गयी और भीड़ ने शहर के सेक्टर-57 में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी.
Haryana Nuh Violence: आखिर लोगों को किसने उकसाया
गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. शांति स्थापित करना हमारी पहली जिम्मेदारी है. जांच हो रही है कि आखिर लोगों को किसने उकसाया है. इसके पीछे किसका हाथ है इसकी भी जांच जारी है.
VIDEO: हरियाणा में दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प में कई घायल, जानें कैसे शुरू हुआ विवाद?
Haryana Nuh Violence: गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्कूल-कॉलेज बंद
हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की वजह से गुरुग्राम और फरीदाबाद में मंगलवार एक अगस्त को स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
Tweet
Haryana Nuh Violence: रैपिड एक्शन फोर्स की 20 कंपनियों की डिमांड हरियाणा सरकार ने की
हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए केंद्र से मदद मांगी है और एक हफ्ते के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की 20 कंपनियों की डिमांड की हैं. इन्हें जिले के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाएगा जहां हिंसा और बढ़ने के आसार हैं.
Haryana Nuh Violence Live: हिंसा के बाद धारा 144 लागू
हरियाणा के मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी ये वो चार जिले हैं जहां हिंसा के बाद धारा 144 लागू है. इस हिंसा में दो होम गार्डस की मौत की खबर है जबकि 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
Haryana Nuh Violence Live: हरियाणा के सोहना का वीडियो
हरियाणा के सोहना से सुबह की तस्वीरें और वीडियो सामने आयी है. यहां कल नूंह में दो समूहों के बीच झड़प के बाद हिंसा की सूचना मिली थी.
Tweet
पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शांति बनाए रखने का किया अनुरोध
कुछ दावों के मुताबिक, बल्लभगढ़ में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक आपत्तिजनक वीडियो झड़प की वजह बना. गृह मंत्री विज ने कहा कि वह वरिष्ठ अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं. विज ने कहा, ''हमारी पहली प्राथमिकता स्थिति को नियंत्रण में लाना है. हम सभी से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.'' विज ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने का अनुरोध किया. नूंह के विधायक आफताब अहमद और पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने भी इसी तरह की अपील की.
Haryana Nuh Violence: जलाए गए वाहन जुलूस का हिस्सा रहे लोगों और पुलिस के
पुलिस ने कहा कि जलाए गए वाहन जुलूस का हिस्सा रहे लोगों और पुलिस के थे. एक वीडियो क्लिप में कम से कम चार कारों को जलते हुए देखा जा सकता है. एक अन्य कथित वीडियो में पुलिस की दो क्षतिग्रस्त कारें दिखाई दे रही हैं. क्लिप में गोलियों की आवाज भी सुनी जा सकती है. पुलिस के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद की ‘बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा’ को नूंह में खेड़ला मोड़ के पास युवकों के एक समूह ने रोका और पथराव करने लगे. एक अधिकारी ने बताया कि जुलूस में शामिल कम से कम चार कारों में आग भी लगा दी गई. कुछ पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.
Haryana Nuh Violence: 'हवाई मार्ग से केंद्रीय बलों की तीन कंपनियां भेजी जा रही'
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में हवाई मार्ग से केंद्रीय बलों की तीन कंपनियां भेजी जा रही हैं. नूंह और गुरुग्राम जिलों में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने "हरियाणा एक हरियाणवी एक" का नारा देते हुए नूंह में शांति की अपील की. एक अधिकारी ने बताया कि नूंह हिंसा में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उनमें से आठ को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया. होडल के पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह के सिर में और एक इंस्पेक्टर के पेट में गोली लगी. नीरज नाम के होम गार्ड की अस्पताल में मौत हो गई.
Haryana Nuh Violence: हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर किया अपील
नूंह घटना पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया, "आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं सभी लोगों से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी."
"Today's incident is unfortunate, I appeal to all the people to maintain peace in the state. The guilty will not be spared at any cost, strictest action will be taken against them," tweets Haryana CM Manohar Lal Khattar on Nuh incident.
— ANI (@ANI) July 31, 2023
(File Pic) pic.twitter.com/ogirCiGbwf
Haryana Nuh Violence: कांग्रेस सांसद ने नूंह झड़प को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
नूंह झड़प पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि मेवात की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं हाथ जोड़कर लोगों से अपील कर रहा हूं...कृपया भाईचारा, सद्भाव और शांति बनाए रखें...
Haryana Nuh Violence: नूंह के बाद सोहना में भी बवाल, 2 गुटों के बीच पथराव
हरियाणा के नूंह में हुए हिंसक झड़प के बाद अब इस बवाल की आंच सोहना पहुंच चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वहां भी दो गुटों के बीच पथराव हुआ है. साथ ही खबरों में गोलीबारी की भी सूचना है. खबरों की मानें तो इस गोलीबारी में एक होमगार्ड की मौत की खबर है.
Haryana Nuh Violence: हिंसक झड़प के बाद नूंह उपायुक्त ने बुलाई दोनों पक्षों की बैठक
हरियाणा राज्य में हिंसक झड़प के बाद नूंह उपायुक्त ने सोमवार रात 8:30 बजे दोनों पक्षों की बैठक बुलाई है. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में मामले को सुलझाने की कोशिश की जाएगी.
Haryana | Nuh Deputy Commissioner called a meeting of both parties today at 8:30 pm.
— ANI (@ANI) July 31, 2023
Earlier today a clash broke out between two groups in the area. Police force has been deployed in the area.
Haryana Nuh Violence: यात्रा पर कुछ लोगों ने किया था पथराव
पुलिस के अनुसार, बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा कोभाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के मार्गदर्शन में गुरुग्राम के सिविल लाइन्स से शुरू किया गया था और यह यात्रा आगे बढ़ रही थी तभी नूंह में खेड़ला मोड़ के पास यह घटना घटी है. यहां कुछ युवकों के द्वारा इस यात्रा को रोका गया और पथराव किया गया. जवाबी कार्रवाई में जुलूस में शामिल कुछ सदस्यों ने भी युवकों पर पथराव किया.
Haryana Nuh Violence: इलाके में इंटरनेट सेवाएं बैन
पुलिस को उत्तेजित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले का सहारा लेना पड़ा और जब दोनों पक्ष पथराव करने लगे तो आसपास के क्षेत्रों से अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा. नतीजतन, एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवाएं प्रतिबंधित कर दी गईं. बात में स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है.
Mobile internet services temporarily suspended in Nuh district of Haryana after clashes erupted between two groups pic.twitter.com/h4Fy6uvwmQ
— ANI (@ANI) July 31, 2023
Haryana Nuh Violence: घटना में कई घायल, पुलिस तैनात
हरियाणा के मेवात नूह में हुए इस हिंसक झड़प में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुल कितने लोग घायल हुए है. मौके पर पुलिस तैनात है और शांति व्यवस्था बनाने की कोशिश में जुटी हुई है.
Haryana Nuh Violence Live: गाड़ियों को किया आग के हवाले
इस झड़प के दौरान पत्थरबाजी के साथ-साथ उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने के उद्देश्य से तोड़-फोड़ की.
Haryana Nuh Violence Live: दो गुटों के हिंसक झड़प
हरियाणा के नूंह जिले में भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश कर कारों में आग लगा दी. इस दौरान एक होम गार्ड की गोली लगने से मौत हो गई और लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. मुस्लिम बहुल नूंह में हिंसा की खबर फैलते ही, निकटवर्ती गुरुग्राम जिले के सोहना में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने चार वाहनों और एक दुकान को आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क पर घंटों तक आवागमन को बाधित रखा.