महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है पहाड़ की मिट्टी गिरने से पूरा गांव चपेट में आ गया है. अबतक 75 लोगों को बचा लिया गया है. जबकि हादसे में अबतक 5 लोगों की मौत हो गयी है और तीन अन्य लोग घायल हो गये हैं. यह जानकारी रायगढ़ पुलिस ने दी है. मलबे में अब भी 100 लोगों के फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है. भूस्खलन बुधवार देर रात करीब 11 बजे खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में हुआ.
राहत और बचाव कार्य जारी
मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद हैं. जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की 4 टीमों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है. हादसे की खबर जानने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घटना स्थल के लिए निकल चुके हैं.
Also Read: Fadnavis vs Shinde: एकनाथ शिंदे मेरे बॉस, मुख्यमंत्री चेहरे पर देवेंद्र फडणवीस ने कह दी बड़ी बात
Also Read: अहमदाबाद में सड़क हादसे को देख रहे लोगों को कार ने रौंदा, नौ लोगों की मौत, 13 घायल
सीएम शिंदे ने मुआवजे की घोषणा की
रायगढ़ में हुए भूस्खलन को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. सीएम एकनाथ शिंदे घटना स्थल पर पहुंचे. शिंदे ने राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया.
Landslide in Raigad | CM Eknath Shinde has announced that Rs 5 lakh each will be given to the families of the deceased and the government will bear the cost of treatment of the injured: Maharashtra CMO https://t.co/r26rmMtmHm pic.twitter.com/a7p4hSPs1z
— ANI (@ANI) July 20, 2023
महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत और दादा भुसे घटना स्थल पर पहुंचे
महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत और दादा भुसे रायगढ़ जिले के खालापुर के इरशालवाड़ी पहुंचे जहां देर रात भूस्खलन हुआ था. रायगढ़ पुलिस ने बताया, अब तक हमने 75 लोगों को बचाया है. अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल पुलिस और जिला प्रशासन के 100 से अधिक अधिकारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं. हमें एनडीआरएफ, स्थानीय लोगों और कुछ गैर सरकारी संगठनों से मदद मिल रही है.
Maharashtra Ministers Uday Samant and Dada Bhuse reached Khalapur's Irshalwadi in Raigad district where a landslide took place late at night. NDRS and Raigad Police carry out rescue operations. pic.twitter.com/8LKIHbINMO
— ANI (@ANI) July 20, 2023
गृह मंत्री अमित शाह ने शिंद से की बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
महाराष्ट्र के रायगढ़ में लैंडस्लाइड से लोगों की मौत पर दुख जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, महाराष्ट्र के रायगढ़ में तेज बारिश से हुए भूस्खलन के संबंध में मैने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी से बात की. एनडीआरएफ की 4 टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ बचाव कार्यों में जुटी हैं. लोगों को वहां से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है.
Union Home Minister Amit Shah tweets, "I spoke with CM Eknath Shinde regarding the landslide due to heavy rain in Raigad in Maharashtra. 4 NDRF teams have reached the spot and are working with the local administration to carry out rescue operation. Our priority is to rescue… https://t.co/r26rmMtmHm pic.twitter.com/D0Cxw8Wcns
— ANI (@ANI) July 20, 2023
रात में जब घरों पर सोये थे गांव के लोग तब पहाड़ की मिट्टी ने लिया चपेट में
बताया जा रहा है कि जब लोग रात में अपने घरों पर सो रहे थे, उस समय लैंडस्लाइड हुआ और पहाड़ की मिट्टी ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया. एनडीआरएफ की टीम ने बताया कि मिट्टी ने करीब 15 से 20 घरों को अपनी चपेट में लिया.