21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Heavy Rain Warning: तूफान दाना का कहर जारी, आईएमडी का हाई अलर्ट, अगले 24 घंटे होती रहेगी बारिश!

Heavy Rain Warning: मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान दाना अगले 6 घंटों में एक गहरे दबाव के साथ कमजोर हो जाएगा. इस दौरान हवा की गति 65 से 70 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 85 किमी प्रति घंटे हो जाएगी. IMD ने कहा कि अगले 24 घंटों तक ओडिशा और बंगाल के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा.

Heavy Rain Warning: भयंकर चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा तट को पार कर गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि गुरुवार आधी रात से शुक्रवार सुबह तक तूफान का लैंडफॉल हुआ. लैंडफाल की प्रक्रिया करीब चार से पांच घंटे तक जारी रही. लैंडफॉल के दौरान बारिश और तेज हवा के साथ-साथ समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें भी उठी. आईएमडी की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि गंभीर चक्रवाती तूफान दाना (Cyclone Dana) ओडिशा तट को पार कर गया है. अब यह कमजोर होकर एक चक्रवाती तूफान बन गया है. अगले 6 घंटों में यह एक गहरे दबाव में कमजोर हो जाएगा. इस दौरान हवा की गति 65 से 70 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 85 किमी प्रति घंटे हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों तक बारिश जारी रहेगी. हालांकि कल यानी शनिवार से बारिश और पानी से थोड़ी राहत मिलेगी.

बंगाल में भारी बारिश का जारी रहेगा दौर (Bengal Weather)

मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात दाना का कहर अभी जारी रहेगा. आईएमडी के डीजी डॉ मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि लैंडफॉल के समय तूफान दाना की गति 100 से 120 किमी प्रति घंटे थी. तट से टकराने के बाद यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ता रहा. फिलहाल तूफान के कारण ओडिशा के जिलों में बारिश जारी रहेगी. 50 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी. वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल के पास के जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान दो स्थानों में से एक में 20 सेमी से अधिक वर्षा हो सकती है.

चक्रवाती तूफान दाना के कारण ओडिशा में भारी बारिश

तूफान दाना के कारण ओडिशा में मूसलाधार बारिश हो रही है. भुवनेश्वर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान भद्रक जिले के चांदबाली में सबसे अधिक बारिश करीब 158 मिलीमीटर दर्ज की गई. वहीं, केंद्रपाड़ा जिले के राजकनिका क्षेत्र में 156 मिमी बारिश हुई. वहीं आईएमडी ने ओडिशा के कई जिलों में शनिवार सुबह तक भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. मौसम विभाग ने भद्रक, बालासोर, क्योंझर और मयूरभंज जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं केंद्रपाड़ा, कटक, जाजपुर और ढेंकनाल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

चक्रवात दाना के कारण एक की मौत

चक्रवाती तूफान दाना का खासा असर पश्चिम बंगाल में भी दिखाई दे रहा है. कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. तूफान के कारण एक शख्स की मौत हो गई. वहीं तूफान के कारण प्रशासन ने निचले इलाकों से 2 लाख से ज्यादा लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल में तूफान के कारण कल भी बारिश का दौर जारी रह सकता है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर गिरफ्तार, बना रहे थे बड़ा प्लान, हथियार भी जब्त

J&K Target Killing : आखिर क्या चाहता है पाकिस्तान? 15 दिनों में 20 की मौत, भड़के फारूक अब्दुल्ला, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें