Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को सीने में दर्द की शिकायत के बाद नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने आज इसकी जानकारी दी. अस्पताल के प्रवक्ता वी. बी. जोशी ने बताया कि शुक्ला (70) को आधी रात के करीब कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें निगरानी में रखा गया है.
वह शनिवार से दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य लोगों से शिष्टाचार भेंट की. जोशी ने कहा- हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद कल आधी रात के आसपास कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी जांच तथा इलाज हो रहा है. उनकी हालत अब स्थिर है.
Also Read: मनीष सिसोदिया: गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरे आप कार्यकर्ता, दिल्ली-भोपाल सहित इन जगहों पर प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शुक्ला ने 18 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के 29वें राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण किया. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रुद्रपुर निवासी शुक्ला गोरखपुर से 1989, 1991, 1993 और 1996 में लगातार चार बार विधायक चुने गए. उन्होंने छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से छात्र नेता के तौर पर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की सेहत का हाल जानने के लिए भाजपा एवं विभिन्न पार्टियों के कई नेता अस्पताल पहुंचे.