16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kinnaur Landslide: हिमाचल के किन्नौर में लैंडस्लाइड, 10 की मौत, 13 सुरक्षित निकाले गये, 40 से ज्यादा लोग फंसे

HImachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यह हादसा किन्नौर के चौरा में स्थित नेशनल हाइवे पर हुआ है. बताया जा रहा है कि पहाड़ से चट्टानें गिर गई हैं. मलबे के नीचे यात्रियों से भरी बस दब गई है.

  • हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बड़ा हादसा

  • लैंडस्लाइड में दबी यात्रियों से भरी बस और कार

  • 40 लोगों को फंसे होने की संभावना, राहत और बचाव कार्य जारी

HImachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. किन्नौर इलाके में अचानक लैंडस्लाइड हो गया है. जिसके कारण ढेर सारा मलबा सड़क पर गिर गया है. इस मलबे के नीचे यात्रियों से भरी बस दब गई है. बस यात्रियों से भरी थी. वहीं बस के अलावा एक दो और वाहन भी मलबे के नीचे दब गये है. अबतक की सूचना के अनुसार 10 की मौत हो गयी है जबकि 13 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

वहीं हादसे के बाद राहत और बचाव काम शुरू हो गया है. बता दें यह हादसा किन्नौर के चौरा में स्थित नेशनल हाइवे पर हुआ है. बताया जा रहा है कि पहाड़ से चट्टानें गिर गई हैं. वहीं खबर आ रही है कि हादसे में 40 से ज्यादा लोग मलबे के नीचे दब गये हैं.

बताया जा रहा है जो बस मलबे के नीचे दब गई है वो हरिद्वार जा रही थी. वहीं हादसे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन समेत अन्‍य अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे हैं. हालांकि हासते के बाद वहां मौजूद स्‍थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में लग गये है. इधर, प्रशासन ने हादसे से बचाव के लिए भारतीय सेना और एनडीआरएफ की मदद ले रहा है.

उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने इसकी जानकारी दी है. सादिक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन की बस समेत अनेक वाहन भूस्खलन के मलबे में दब गए. बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे.

Also Read: विपक्ष के हंगामे को देखकर भावुक हुए सभापति वेंकैया नायडू, कहा- आसन पर फाइल फेंकना शर्मनाक

वहीं, किन्नौर के उपायुक्त ने बताया कि सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और स्थानीय बचाव दलों को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया. सादिक ने बताया कि पत्थर अब भी गिर रहे हैं जिससे बचाव अभियान में कठिनाई आ रही है. ये भी जानकारी मिली है कि, जो बस मलबे में दबी है, उसके ड्राइवर और कंडेक्टर को भी चोट आई है.

Also Read: दो दिन पहले ही खत्म हो गया लोकसभा का मॉनसून सत्र? 21 घंटे 14 मिनट ही चली कार्यवाही, 20 विधेयक हुए पारित

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें