16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुराग ठाकुर ने किया Himalayan Film Festival 2021 उद्घाटन, ये है खासियत…

इस अवसर पर अनुराग सिंह ठाकुर ने फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में लद्दाख के सांसदन जामयांग सेरिंग नामग्याल, फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, एलजी लद्दाख आरके माथुर और फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा उपस्थित थे.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व युवा मामलों और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रथम हिमालय फिल्म महोत्सव (Himalayan Film Festival 2021) का उद्घाटन किया और इस अवसर पर उन्होंने पोस्टर कोलाज को लाॅन्च किया.

इस अवसर पर अनुराग सिंह ठाकुर ने फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में लद्दाख के सांसदन जामयांग सेरिंग नामग्याल, फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, एलजी लद्दाख आरके माथुर और फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा उपस्थित थे.

हिमालयी इलाके में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए लद्दाख में 24 से 28 सितंबर तक हिमालयन फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.

लद्दाख प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस फिल्म महोत्सव के जरिये हिमालय के क्षेत्रों में फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिलेगा साथ ही इन इलाकों में पर्यटन भी बढ़ेगा.

इस महोत्सव में कई कैटेगरी में फिल्में प्रस्तुत की जायेंगी और उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा. युवाओं को भी इसके जरिये फिल्म निर्माण में प्रोत्साहन मिलेगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें