12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में तेजी से फैला HMPV वायरस, हाई अलर्ट पर भारत सरकार

HMPV Virus: एचएमपीवी के लक्षण सामान्य फ्लू और कोरोना वायरस जैसे ही हैं. इनमें खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण शामिल हैं.

HMPV Virus: लगभग पांच साल पहले यानी साल 2019 में कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था, जिससे लाखों लोगों की मौत हुई और कई देशों को लंबे समय तक इसके प्रभावों का सामना करना पड़ा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित किया था. इस महामारी की शुरुआत चीन से हुई थी और अब एक बार फिर चीन में एक नया वायरस फैल रहा है, जिसने चिंता बढ़ा दी है. चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में तेज वृद्धि हो रही है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो और रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के कुछ क्षेत्रों में इमरजेंसी तक घोषित कर दी गई है.

क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक सांस संबंधी वायरस है, जिसे पहली बार 2001 में पहचाना गया था. यह वायरस छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर विशेष रूप से असर डालता है. हाल ही में चीन में इस वायरस के मामलों में वृद्धि देखी गई है. हालांकि चीन में कुल कितने मामले सामने आए हैं, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन जापान में 15 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 94,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए और अब तक वहां कुल 7,18,000 मामले सामने आ चुके हैं.

वायरस के लक्षण

एचएमपीवी के लक्षण सामान्य फ्लू और कोरोना वायरस जैसे ही हैं. इनमें खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण शामिल हैं. गंभीर मामलों में यह वायरस ब्रोंकाइटिस या निमोनिया का कारण बन सकता है. वायरस से संक्रमित व्यक्ति आमतौर पर 3-6 दिनों तक बीमार रह सकता है. यह वायरस खांसने, छींकने या सीधे संपर्क में आने से फैलता है.

इसे भी पढ़ें: हश मनी केस में दोषी ठहराए गए डोनाल्ड ट्रंप, क्या नहीं बन पाएंगे राष्ट्रपति? 

चीनी वायरस पर भारत सरकार अलर्ट

चीन में इस वायरस के फैलने के बाद भारत सरकार भी सतर्क हो गई है. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) ने श्वसन संबंधी और मौसमी बीमारियों पर करीबी निगरानी शुरू कर दी है. सरकारी सूत्रों ने कहा है कि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और जैसे ही पुख्ता जानकारी मिलती है, जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

वायरस से किन लोगों को ज्यादा खतरा है?

वैसे तो हर उम्र के लोग इस वायरस से प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले व्यक्तियों को है. ऐसे लोगों को विशेष रूप से सावधान रहने की सलाह दी गई है.

वायरस से बचाव के उपाय

इस वायरस से बचाव के लिए कोरोना वायरस जैसी ही सावधानियां बरतने की जरूरत है.

नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं.

आंख, नाक और मुंह को गंदे हाथों से छूने से बचें.

संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखें.

अगर लक्षण महसूस हों, तो खुद को आइसोलेट करें.

छींकने और खांसने वाले व्यक्तियों से दूरी बनाए रखें.

बीमार होने पर घर पर आराम करें और दूसरों से संपर्क कम करें.

फिलहाल भारत में इस वायरस के कोई मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन सरकार लगातार स्थिति पर नजर रख रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि सावधानी ही इस वायरस से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है.

इसे भी पढ़ें: नाग की मौत पर विलाप करती नागिन, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें