Holi 2024 : पूरा देश होली के रंग में सराबोर हो चुका है. इस बीच राजनीतिक दल के लोगों का शुभकामना संदेश आ रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि रंगों के त्योहार होली की आप सभी देशवासियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं!यह पर्व सभी भारतवासियों में एकता, भाईचारा के साथ-साथ सौहार्द बढ़ाने का काम करे. यही मेरी कामना है. इस बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपने आवास पर दौरान लोक गीत गाकर होली का त्योहार मनाया. वे ‘कोई खेले रेल में, कोई खेले जेल में’ गाना गाते दिखे जिसका वीडियो सामने आया है.
इधर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रंगों के त्योहार होली पर देश के लोगों को शुभकामनाएं…मैं सभी से आशीर्वाद बनाए रखने की अपील करता हूं. पिछले 10 वर्षों में देश नई ऊंचाइयों को छूने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पूरे देश में एक ही मैसेज है, अब की बार 400 पार… बीजेपी की ओर से जो टिकटों का आवंटन किया गया है वो उम्मीदवारों की जीत के आधार पर किया गया है. मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं जिन्हें बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
चार जून को फिर मनेगी होली: जेपी नड्डा
इधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश के लोगों को होली के त्योहार पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं. यह होली सभी के जीवन में आनंद के साथ-साथ शांति लाए. भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है. आगे भी यह सिलसिला यूं ही चलता रहे. पूरा देश आज होली का त्योहार मना रहा है. 4 जून को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ फिर से होली का त्योहार मनाता नजर आएगा.
Read Also: Holi Songs 2024: इन गानों से होली में जमाए रंग, थिरकने से खुद को नहीं रोक पाएंगे
लालू प्रसाद यादव ने राबड़ी देवी के साथ होली मनाई
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली में अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ होली मनाई. इस मौके पर बेटी रोहिणी आचार्य और मीसा भारती भी अपने माता-पिता के साथ नजर आईं. इधर, राजद नेता तेज प्रताप यादव ने बिहार के पटना में अपने आवास पर होली खेली.