21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2024 : मथुरा में जबरदस्त उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया रंगों का त्यौहार

Holi 2024 : मथुरा में होली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह और उमंग नजर आया. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. देखें कुछ खास तस्वीरें

मथुरा : रंगों का त्योहार होली बृजभूमि खासकर वृंदावन और गोवर्धन में जबरदस्त उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. दानघाटी मंदिर के पुजारी पवन कौशिक ने बताया, गोवर्धन परिक्रमा का मार्ग इंद्रधनुषी रंगों से ढक गया है। हजारों तीर्थयात्री परिक्रमा करने और एक-दूसरे पर गुलाल छिड़कने में व्यस्त हैं.

19031 Pti03 18 2024 000301A
Mathura holi celebration

परिक्रमा मार्ग पर स्थित अन्योर गांव का माहौल जबरदस्त उल्लास से भरा हुआ है. यहां बच्चे तीर्थयात्रियों पर टेसू का रंग फेंककर उत्सव के रंग में सराबोर हो रहे हैं. इसे राधा- कृष्ण का प्रसाद मानकर तीर्थयात्री न केवल रंगों का स्वागत कर रहे हैं, बल्कि इस अवसर पर बजाए जा रहे बृजभूमि के होली के गीतों की धुन पर नाच भी रहे हैं.

19031 Pti03 19 2024 000286B
Mathura holi celebration

पुजारी ने कहा कि वे बच्चों और अपने समूह के सदस्यों को गुजिया भी खिला रहे हैं. वृंदावन में इस्कॉन मंदिर के सामने होली की धूम में अनेक इस्कॉनवादी भी शामिल हुए.

19031 Pti03 19 2024 000288B
Mathura holi celebration

मथुरा विशेष रूप से शहर के बाहरी इलाकों में परंपरा के अनुसार लट्ठमार महिलाएं पुरुषों पर लाठियां बजाती नजर आयीं. जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

21031 Pti03 20 2024 000168A
Mathura holi celebration

जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि स्थिति पर नजर रखने के लिए प्रमुख बिंदुओं पर पुलिस तैनात की गई है.

24031 Pti03 24 2024 000096A 2
Mathura holi celebration

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें