16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़: पीएम मोदी से पहले गृहमंत्री अमित शाह का रायपुर दौरा, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

गृहमंत्री अमित शाह आज शाम रायपुर पहुचेंगे. जहां वो बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. आपको बाताएं कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बीजेपी की तैयारी तेजी से चल रहा है. रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 7 जुलाई को पीएम मोदी की सभा होगी.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शाम रायपुर पहुचेंगे. शाम 6.30 बजे वो स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुचेंगे जहां उनके भव्य स्वागत की तैयारियां हैं. जिसके बाद वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना होंगे.

पदाधिकारियों की बैठक लेंगे अमित शाह 

रात 10 बजे तक शाह बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. इसमें पीएम मोदी के कार्यक्रम की रुपरेखा पर चर्चा करने के साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भी रणनीति पर मंथन किया जा सकता है. इसके बाद वो बीजेपी कार्यालय में ही रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन वो 10: 45 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

7 जुलाई को पीएम मोदी की सभा

आपको बाताएं कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बीजेपी की तैयारी तेजी से चल रहा है. रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 7 जुलाई को पीएम मोदी की सभा होगी. इसकी तैयारियों को देखने के लिए मंगलवार (24 जुलाई) को बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रायपुर पहुंचे है. इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट में केंद्रीय नेताओं के दौरे को लेकर ओम माथुर ने कहा कि चुनावी दौर शुरू हो गया है, बूथ स्तर तक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. अमित शाह, जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री लगातार दौरा होगा. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर ओम माथुर ने कहा कि रूटीन वाला प्रोग्राम है. संगठन रुप से दौरे पर आ रहे हैं.

कांग्रेस ने उठाए सवाल 

इससे पहले छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने केंद्रीय नेताओं के दौरे पर बड़ा बयान दिया है. सिंहदेव ने मंगलवार को रायपुर में कहा कि बीजेपी नेता सरकारी मंच का दुरुपयोग करके चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. जो अनैतिक है, अनुचित है. साढ़े 4 साल से बीजेपी के लोग नहीं दिखे अब जनता के बीच आ रहे. अपना विश्वास लोगों में जताना चाहेंगे. लेकिन इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.

Also Read: ’15 रुपये लीटर मिलने लगेगा पेट्रोल’, नितिन गडकरी का बड़ा बयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें