नयी दिल्ली : कांग्रेस के आधिकारिक टि्वटर साइट पर लिखी एक लाइन हिंसा कमजोरों की, अहिंसा की ताकत का हथियार है. आज पूरे दिन हाथरस जाने के प्रयास में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं केसाथ हुई घटना को दर्शाने की कोशिश करती है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज हाथरस के लिए निकले उनका इरादा था कि वह हाथरस की पीड़िता के परिवार वालों से मिलना चाहते हैं.
"Violence is the weapon of the weak, non-violence that of the strong."
– Mahatma Gandhi #JusticeForIndiasDaughters pic.twitter.com/Epy5cDUoCC
— Congress (@INCIndia) October 1, 2020
पुलिस ने राहुल गांधी के काफिले को रास्ते में रोका तर्क था कि महारामारी के कानून का उल्लंघन किया जा रहा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, मैं काफिले के साथ नहीं अकेला पैदल ही हाथरस की तरफ जाऊंगा और पैदल जाने लगे पुलिस वालों ने रोका और राहुल गांधी गिर पड़े.
#WATCH Rahul Gandhi, who has been stopped at Yamuna Expressway on his way to Hathras, asks police, "I want to walk to Hathras alone. Please tell me under which section are you arresting me."
Police says, "We are arresting you under Section 188 IPC for violation of an order. " pic.twitter.com/uJKwPxauv5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2020
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी के हाथ में चोट आयी है. राहुल गांधी कैसे गिरे इसे लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के राहुल गांधी के और पुलिस के अलग- अलग तर्क हैं. सोशल साइट पर राहुल गांधी के गिर जाने को लेकर अलग चर्चा है.
#WATCH Congress leaders Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Adhir Ranjan Chowdhury, KC Venugopal & Randeep Surjewala being taken to Buddh International Circuit in Gautam Buddh Nagar, after they were detained by UP Police on their way to Hathras. pic.twitter.com/6XguHbmtrF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2020
राहुल गांधी ने कहा, पुलिस ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. प्रियंका गांधी ने एक घायल कार्यकर्ताओं की तस्वीर अपने टि्वटर अकाउंट पर साझा की औऱ लिखा, हाथरस जाने से हमें रोका. राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बारबार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियाँ चलाईं. कई कार्यकर्ता घायल हैं. मगर हमारा इरादा पक्का है. एक अहंकारी सरकार की लाठियाँ हमें रोक नहीं सकतीं . काश यही लाठियाँ, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती.
#WATCH "Yogi Ji needs to take the responsibility of safety of women. The atrocities against women in UP have to stop. The accussed need to be given the strictest of punishment. Same time last year we were fighting for the Unnao rape victim," Congress leader Priyanka Gandhi Vadra pic.twitter.com/oM550NgumI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2020
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू ने दावा किया है कि पुलिस के साथ धक्का-मुक्की में राहुल गांधी का हाथ चोटिल हो गया है. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के हाथ के साथ पुलिस ने धक्कामुक्की की है. उनके हाथ में चोट लगी है. वह सड़क पर बैठे हुए हैं. वह चोटिल स्थिति में हैं.’कई टीवी न्यूज चैनल औऱ सोशल साइट पर चल रहे वीडियो में कई तरह का दावा किया गया है.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak