12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HOW TO: सरकार दे रही है फ्री स्कूटी, जानें किसे और कैसे मिलेगा योजना का लाभ

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 : काली बाई स्कूटी योजना 2023 की बात करें तो इसके माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने का प्रावधान है. जानें आवेदन करने की प्रक्रिया

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 : राजस्थान में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिससे पहले प्रदेश में कई तरह की योजनाओं की चर्चा हो रही है. इन योजनाओं में एक है काली बाई स्कूटी योजना 2023, तो आइ ए आपको इस योजना के बारे में बताते हैं. दरअसल, सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए काली बाई भील स्कूटी योजना 2023 का नोटिफिकेशन जारी करने का काम किया गया है. आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान द्वारा जारी नोटिफिकेशन की मानें तो इस योजना के आवेदन फॉर्म एक जुलाई 2023 से शुरू है. योजना में आवेदन करने के लिए योग्यता, जरूरी दस्तावेज, एप्लीकेशन प्रोसेस, लास्ट डेट और अन्य सभी जानकारी जानें यहां

क्या है योजना

काली बाई स्कूटी योजना 2023 की बात करें तो इसके माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने का प्रावधान है. इसके लिए छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत है. ऑनलाइन आवेदन के बाद विभाग द्वारा सभी आवेदकों की योग्यता जांच कर उनको स्कूटी देने की स्वीकृति प्रदान की जाती है. काली बाई स्कूटी योजना 2023 राजस्थान सरकार ने शुरू की है. राजस्थान राज्य की छात्राएं इस योजना का लाभ उठाने में सक्षम हैं. सरकार का उद्देश्य फ्री में स्कूटी प्रदान करना है. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन करना होता है.

छात्रा को स्कूली के साथ दिया जाता है ये भी

-एक वर्ष का सामान्य बीमा

-पांच वर्ष का तृतीय पक्ष का बीमा

-एक हेलमेट

-दो लीटर पेट्रोल जो स्कूटी वितरण के समय एक बार भरा जाता है.

-खास बात ये है कि इस योजना के माध्यम से मिलने वाली फ्री स्कूटी को registration के समय से पांच वर्ष तक बेचा नहीं जा सकेगा.

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 के बारे में यह भी जानें

-माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बोर्ड के राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को 50 प्रतिशत स्कूटी तथा निजी विद्यालयों की छात्राओं को 25 प्रतिशत स्कूटी स्वीकृत की जाती है.

-केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजकीय/निजी विद्यालयों से उत्तीर्ण छात्राओं के लिए 25 प्रतिशत स्कूटी देने का प्रावधान है.

-समस्त विभाग उक्त योजना में वितरित की जाने वाली कुल स्कूटी की संख्या में संकायों में अनुपात रखेंगे-

-विज्ञान संकाय में – 40 प्रतिशत

-वाणिज्य सकाय में – कुल स्कूटी में से 5 प्रतिशत

-कला संकाय में – कुल स्कूटी में से 55 प्रतिशत

Also Read: HOW TO: सरकार देगी फ्री में मोबाइल, जानें किसे और कैसे मिलेगा योजना का लाभ

-वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग – कुल स्कूटी में से 7 स्कूटी (संभागीय स्तर पर )

-केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजकीय एवं निजी विद्यालय की छात्राओं का प्रतिशत 25 रखा गया है लेकिन विभाजन की व्यवहारिकता को देखते हुए प्रतिशत कम / अधिक किया जा सकेगा.

-प्रत्येक विभाग द्वारा योजना के तहत चयन पात्र छात्राओं में से जिलेवार वरियता के आधार पर स्कूटी वितरण की जाएगी.

काली बाई स्कूटी योजना 2023 में आवेदन करने के लिए पात्रता के बारे में जानें

-काली बाई स्कूटी योजना 2023 का लाभ लेने के लिए कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा पात्रता मापदंड रखा गया है, इस मापदंड के दायरे में आने वाली छात्राएं ही इस योजना में भाग लेने के लिए आवेदन करने में सक्षम हैं.

-राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65% प्राप्तांक से उत्तीर्ण तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75% प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राएं जो कि राजस्थान के किसी भी कॉलेज में पढ़ाई करतीं हों.

-राजकीय (राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों सहित) एवं निजी विद्यालयों में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वीं की परीक्षा संबंधित विभाग द्वारा संचालित योजना में निर्धारित प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर छात्रा आवेदन कर सकती है. उक्त निर्धारित प्रतिशत अंको में पूरक परीक्षा में प्राप्तांक शामिल नहीं किये जायेंगे.

-राजस्थान के किसी भी स्थित महाविद्यालय से स्नातक डिग्री में नामांकन लेकर नियमित छात्रा के तौर पर अध्ययनरत हो.

-स्नातक डिग्री के प्रवेश में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के वर्ष से एक वर्ष का अन्तराल होने पर स्कूटी नहीं दी जाएगी.

Kali Bai Scooty Yojana 2023 Documents के लिए आपके पास होने चाहिए ये कागजात

-बाहरवीं कक्षा की मार्कशीट

-राजकीय अथवा निजी विद्यालय में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वीं उर्तीण करने का संबंधित संस्था प्रधान द्वारा जारी प्रमाण पत्र

-12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वर्तमान में अध्ययनरत महाविद्यालय अथवा किसी अन्य उच्च शिक्षण / प्रशिक्षण संस्था एवं पाठ्यक्रम का विवरण मय संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र

-सक्षम अधिकारी द्वारा जारी TSP मूल निवास प्रमाण पत्र / जाति प्रमाण पत्र /अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र/ आर्थिक पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र / विशेष पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र (जो कोई भी लागू हो) की स्व प्रमाणित फोटो प्रति संलग्न करने की जरूरत होगी.

-आय प्रमाण पत्र (जो 6 माह से पुराना न हो)

-बीपीएल छात्रा हेतु बीपीएल कार्ड की स्व प्रमाणित प्रतिलिपि

-जन आधार कार्ड/आधार कार्ड की प्रति

-दिव्यांग छात्रा द्वारा मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाणित पत्र की स्वप्रमाणित प्रति

-आवेदन स्वयं के बैंक अकाउंट के पासबुक की फोटो

कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन

-योग्य व इच्छुक छात्राएं निम्न प्रोसेस को फॉलो कर कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए आवेदन कर सकती है.

-सबसे पहले छात्रा को अपनी SSO ID के माध्यम से SSO portal को अपने कंप्यूटर पर लॉग इन कर लें.

-इसके बाद स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाएं और अपनी सामान्य डिटेल्स को भर दें.

-अब कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिंक को ओपन कर लें.

-इसके बाद आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें और सामान्य डिटेल्स को भर दें.

-आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसे सबमिट कर दें.

-इस प्रकार कोई भी छात्रा जो इस योजना में आवेदन करने के दायरे में आती है, वो ऑनलाइन आवेदन कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें