18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT GATE 2021: आईआईटी गेट के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित, इस साल देखने को मिलेंगे ये बदलाव

IIT GATE 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT बॉम्बे) ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2021) के संचालन निकाय ने प्रवेश परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, गेट 2021 के लिए आवेदन 14 से 30 सितंबर, 2020 तक gate.iitb.ac.in पर की जा सकती है. अधिसूचना के अनुसार, आवेदन फॉर्म 7 अक्टूबर तक जमा किए जा सकते हैं.

IIT GATE 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT बॉम्बे) ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2021) के संचालन निकाय ने प्रवेश परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है.

14 से 30 सितंबर, 2020 तक कर सकते हैं आवेदन

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, गेट 2021 के लिए आवेदन 14 से 30 सितंबर, 2020 तक gate.iitb.ac.in पर की जा सकती है. अधिसूचना के अनुसार, आवेदन फॉर्म 7 अक्टूबर तक जमा किए जा सकते हैं. जमा किए गए आवेदन फॉर्मों में बदलाव की सुविधा 13 नवंबर तक उपलब्ध होगी. एडमिट कार्ड 8 जनवरी, 2021 से gate.iitb.ac.in पर उपलब्ध होंगे.

5 फरवरी से 14 फरवरी 2021 के बीच दो पालियां में होंगी परीक्षा-

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2021) का आयोजन 5 फरवरी से 14 फरवरी, 2021 के बीच किया जाएगा.

  • सुबह (सुबह 9 से दोपहर 12 बजे)

    और

  • दोपहर (3 बजे से शाम 6 बजे).

हालांकि, पारियां अस्थायी हैं, जिसका अर्थ है कि इसे बाद में बदला जा सकता है.

गेट 2021 में नए विषय

GATE ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2021) परीक्षा के 2021 संस्करण में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनमें दो नए विषयों को शामिल किया गया है – पर्यावरण विज्ञान (ES) और इंजीनियरिंग, या ES और मानविकी और सामाजिक विज्ञान को शामिल किया गया है.

आईआईटी बॉम्बे के निदेशक प्रोफेसर सुभासिस चौधरी ने कहा”मैं विशेष रूप से मानविकी और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में उन लोगों के लिए बहुत जरूरी नए कैरियर के अवसरों के निर्माण पर प्रसन्न हूं, क्योंकि यह भारत में विभिन्न आईआईटी और अन्य विश्वविद्यालयों में विभिन्न स्वामी और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक एकल मानकीकृत मानदंड के रूप में काम कर सकता है.

गेट 2021 पात्रता मानदंड

GATE 2021 की पात्रता मानदंड में ढील दी गई है. तृतीय वर्ष के स्नातक छात्र भी 2021 में गेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे.

“गेट -2021 के लिए प्रदर्शित होने की पात्रता मानदंड न्यूनतम 10 + 2 + 4 (चल रहे) से न्यूनतम 10 + 2 + 3 (चल रहा है)की छूट मिली है, जो कि उनके स्नातक अध्ययन के तीसरे वर्ष में भी परीक्षा में बैठने के लिए सक्षम बनाता है, इस प्रकार, उम्मीदवारों को बेहतर कैरियर विकल्पों को सुरक्षित करने के लिए अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने का एक अतिरिक्त अवसर प्रदान करता है,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें