15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT गुवाहाटी ने बनाया कम लागत वाला UVC एलईडी आधारित एक डिसइन्फेक्शन सिस्टम

भारत से लेकर दुनियाभर में कहर मचा रहा कोरोना वायरस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.ऐसे में तमाम मेडिकल प्रोफेशनल और वैज्ञानिक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रिसर्च कर रहे है. कुछ ऐसी ही एक रिसर्च की है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी ने.

नयी दिल्ली : भारत से लेकर दुनियाभर में कहर मचा रहा कोरोना वायरस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.ऐसे में तमाम मेडिकल प्रोफेशनल और वैज्ञानिक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रिसर्च कर रहे है. कुछ ऐसी ही एक रिसर्च की है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी ने.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी ने कम कीमत में UVC एलईडी-आधारित एक डिसइन्फेक्शन सिस्टम विकसित किया है.इनमें से 3 घर को सैनिटाइजेशन करने के लिए तैयार किए गए है वहीं 1 बड़े अस्पतालों, बसों, महानगरों आदि जैसे बड़े स्थानों को साफ करने के लिए डिज़ाइन किए गया है.

भारत में इस वक्त कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है. कोरोना वायरस से देश में इस वक्त 200 से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है जबकि 6 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए है. यह आंकड़ा प्रत्येक दिन बढ़ता जा रहा है.इस संक्रमण को चलते देश मे 21 दिनों का लॉकडाउन भी लगा हुआ है.इस वक्त देश बेहत ही नाजुक स्थिति से गुजर रहा है

चीन के वुहान से शुरू हुआ ये वायरस अब तक 200 से ज्यादा देशों में कहर बरपा रहा है. कोरोना वायरस से दुनिया में अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.इस बीमारी की चपेट से सबसे ज्यादा स्पेन और इटली प्रभावित है. इसके अलावा इस बीमारी से बचने के लिए कई देशों में लॉकडाउन भी लगा हुआ है. इसकी चपेट में सबसे ज्यादा ताकतवर देश अमेरिका भी आ चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें