12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID 19 in india खुशखबरी : देश में कोरोना के एक्टिव केस से ज्यादा हुए स्वस्थ होने वाले लोग

in corona period first time Cured and discharged cases higher than active case of Corona virus in india : भारत में कोरोना वायरस के मामले भले ही लगातार बढ़ रहे हों, लेकिन इस बीच आज एक ऐसी खबर आयी है, जिससे लोग राहत की सांस ले सकते हैं. आज के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव केस एक लाख 33 हजार छह सौ 32 हैं, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या एक लाख 35 हजार दो सौ पांच है. अबतक देश में दो लाख 76 हजार पांच सौ 83 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के मामले भले ही लगातार बढ़ रहे हों, लेकिन इस बीच आज एक ऐसी खबर आयी है, जिससे लोग राहत की सांस ले सकते हैं. आज के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव केस एक लाख 33 हजार छह सौ 32 हैं, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या एक लाख 35 हजार दो सौ पांच है. अबतक देश में दो लाख 76 हजार पांच सौ 83 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

बुधवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 9,500 से अधिक मामले सामने आये और 279 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,76,583 हो गयी है और 7,745 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद भारत कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित पांचवां देश है. मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 1,33,632 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,35,205 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया. उसने बताया, ‘‘अभी तक 48.99 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.” संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी भी शामिल हैं. जिन 279 लोगों की मौत हुई है उनमें से 120 लोगों की महाराष्ट्र में, 33 की गुजरात, 31 की दिल्ली, 21 की तमिलनाडु, 18 की उत्तर प्रदेश, 11 की तेलंगाना, 10 की पश्चिम बंगाल, नौ की राजस्थान, छह-छह लोगों की मध्य प्रदेश और हरियाणा, तीन की जम्मू कश्मीर, दो-दो लोगों की पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश तथा एक-एक व्यक्ति की मौत बिहार, झारखंड और त्रिपुरा में हुई है.

अभी तक इस संक्रामक रोग से कुल 7,745 लोगों की मौत हुई है. इनमें से सबसे अधिक 3,289 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद गुजरात में 1,313, दिल्ली में 905, मध्य प्रदेश में 420, पश्चिम बंगाल में 415, तमिलनाडु में 307, उत्तर प्रदेश में 301, राजस्थान में 255 और तेलंगाना में 148 लोगों की मौत हुई. आंध्र प्रदेश में 77, कर्नाटक में 66 और पंजाब में 55 लोगों ने जान गंवाई.

इस बीमारी के कारण जम्मू कश्मीर में 48, हरियाणा में 45, बिहार में 32, केरल में 16, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ, झारखंड में आठ और छत्तीसगढ़ में छह लोगों ने दम तोड़ा है. हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में कोविड-19 से पांच-पांच लोगों की मौत हुई और असम में अब तक चार लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में कोविड-19 से एक-एक शख्स की मौत हुई है. मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया है कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीज किसी न किसी अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे.

बुधवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के कुल 9,985 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों के सबसे अधिक 90,787 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 34,914, दिल्ली में 31,309, गुजरात में 21,014, उत्तर प्रदेश में 11,335, राजस्थान में 11,245 और मध्य प्रदेश में 9,849 मामले सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामले बढ़कर 8,985, कर्नाटक में 5,921, बिहार में 5,459 और हरियाणा में 5,209 हो गए.

Also Read: अब बताना होगा कौन फैला रहा गलत सूचनाएं, फेक न्यूज के खिलाफ बेसिल का बड़ा कदम

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,070, जम्मू कश्मीर में 4,346, तेलंगाना में 3,920 और ओडिशा में 3,140 हो गए हैं. असम में अब तक कोरोना वायरस के 2,937 जबकि पंजाब में 2,719 मामले सामने आए हैं. केरल में कुल 2,096 और उत्तराखंड में 1,537 लोग संक्रमित पाए गए हैं. झारखंड में संक्रमण के 1,411 जबकि छत्तीसगढ़ में 1,240, त्रिपुरा में 864, हिमाचल प्रदेश में 445, गोवा में 359 और चंडीगढ़ में 323 मामले सामने आये हैं.

मणिपुर में इस संक्रामक रोग के अब तक 304, पुडुचेरी और नागालैंड में 127-127 मामलों की पुष्टि हुई है. लद्दाख में कोविड-19 के 108, मिजोरम में 88, अरुणाचल प्रदेश में 57, मेघालय में 43 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 33, दादर और नागर हवेली में 22 और सिक्किम में 13 मरीज सामने आए हैं. मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 9,227 मामले राज्यों को सौंपे जा रहे हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें