मेघालय में एक चुनावी सभा को संबोधित करते गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, अगर आप बीजेपी को सत्ता में लाते हैं तो डबल इंजन की सरकार राज्य का विकास करेगी. उन्होंने कहा कि, त्रिपुरा, असम और अन्य भाजपा शासित राज्यों में सरकारी नौकरियों की चयन प्रक्रिया में अत्यधिक पारदर्शिता रही है, लेकिन यहां मेघालय में सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको या तो रिश्वत देनी पड़ती है या फिर इन ‘दो परिवारों’ से संबंध बनाने पड़ते हैं.
अमित शाह ने कहा कि, मोदी जी की सरकार एक ‘हाई टेंशन’ रेखा के समान है, इससे चलने वाली सभी सुविधाओं की ‘शक्ति’. लेकिन संगमा की सरकार एक ‘ट्रांसफार्मर’ है, जिसे ‘जला’ दिया गया है, सुविधाओं को आपके घर तक नहीं पहुंचने दे रही है. मेघालय में अब तक न तो विकास हुआ है और न ही समृद्धि. राज्य को भ्रष्ट शासन से मुक्त करने और मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को सत्ता में लाने का समय आ गया है.
वहीं अमित शाह ने आगे कहा कि, मोदी जी द्वारा भेजी जाने वाली सुविधा, सहायता और धन देने का रास्ता संगमा जी ने अवरूद्ध कर दिया है, उनकी सरकार भ्रष्ट है. बीजेपी को सत्ता में लाओ, और सुविधाएं और विकास होता हुआ देखो. असम जाओ, और समझो कि विकास क्या होता है! असम में विकास का हर पहलू देखा जा सकता है, चाहे वह सड़क हो, राशन हो, आवास की सुविधा हो, बिजली हो या पानी।मोदी जी ने मेघालय में भी पैसा भेजा था, लेकिन राज्य में भ्रष्टाचार ने सारा पैसा लूट लिया और लोगों को विकास और समृद्धि से वंचित कर दिया.