17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में वकील पर भड़के CJI चंद्रचूड़, कहा- आपकी इतनी हिम्मत कैसे हुई?

Supreme Court: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ एक यचिका पर सुनवाई के दौरान भड़क गए.

Supreme Court: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) कोर्ट में अनुशासन के प्रति बेहद सख्त माने जाते हैं. वह किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही को सहन नहीं करते और कोर्ट की गरिमा भंग करने वालों पर सख्त रवैया अपनाते हैं. गुरुवार 3 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक वकील आदेश में संशोधन की मांग करने लगे, जबकि उस समय जजों ने आदेश पर साइन भी नहीं किए थे. इस पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ वकील पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए पूछ बैठे, “आपकी इतनी हिम्मत कैसे हुई?”

दरअसल, मामला मध्यस्थता से जुड़ी एक याचिका का था, जिसकी सुनवाई सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच कर रही थी. कोर्ट ने अपना आदेश डिक्टेट कर दिया था, पर जजों ने उस पर दस्तखत नहीं किए थे. तभी वकील बेंच के सामने आकर आदेश में बदलाव की मांग करने लगे. इसे देखकर सीजेआई ने पूछा, “आपको कैसे पता चला कि क्या आदेश दिया गया है? अभी तो इस पर जजों ने हस्ताक्षर भी नहीं किए. यह तो अभी केवल कोर्ट मास्टर ने नोट किया है.”

इसे भी पढ़ें: Israel: इजरायल के हमले में हिज्बुल्लाह के नए प्रमुख सफीद्दीन का काम तमाम! धमाकों से गूंज उठा बेरूत

वकील ने जवाब में कहा कि उन्हें यह जानकारी कोर्ट मास्टर से मिली है. यह सुनते ही सीजेआई का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने कहा, “आपकी हिम्मत कैसे हुई कोर्ट मास्टर से बात करने की और यह जानने की कि क्या डिक्टेट किया गया है?” उन्होंने स्पष्ट किया कि अंतिम आदेश वही होता है जिस पर जजों के हस्ताक्षर होते हैं, और कहा, “मेरे साथ ऐसा मजाक नहीं चलेगा.”

सीजेआई ने अपनी नाराज़गी को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह अनुचित है. उन्होंने गुस्से में कहा, “कल को आप मेरे घर आएंगे और मेरे निजी सचिव से पूछेंगे कि मैं क्या कर रहा हूं? वकीलों को आखिर क्या हो गया है?” उन्होंने यह भी कहा, “अब मेरा कार्यकाल ज्यादा नहीं बचा है, लेकिन अपने आखिरी दिन तक मैं ही यहां का बॉस रहूंगा.” ध्यान देने योग्य है कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें: High Court: पत्नी के नाम खरीदी गई संपत्ति का मालिक कौन? पति-परिवार या स्वयं पत्नी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें