Petrol Diesel Price: कर्नाटक सरकार ने शनिवार को ईंधन पर ‘बिक्री कर’ बढ़ा दिया है, जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ गई। बिक्री कर बढ़ने से पेट्रोल की कीमत में तीन रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 3.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. बीजेपी ने कहा, हम मुख्यमंत्री से ‘बिक्री कर’ बढ़ाने के फैसले को तत्काल वापस लेने का आग्रह करते हैं. जब तक यह बढ़ोतरी वापस नहीं ली जाती, हम चुप नहीं बैठेंगे. कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने आरोप लगाया कि ‘हताश मुख्यमंत्री’ ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें इसलिए बढ़ा दीं, क्योंकि वह ‘पांच गारंटी’ के चलते कोई नया कार्यक्रम शुरू करने में असमर्थ हैं.
सीएम सिद्धारमैया ने किया बचाव
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर चौंकाने वाला जवाब दिया. उन्होंने कहा, कर्नाटक सरकार ने पेट्रोल पर वैट (मूल्य वर्द्धित कर) बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत और डीजल पर 18.44 प्रतिशत कर दिया है. इस बढ़ोतरी के बावजूद भी, अधिकांश दक्षिण भारतीय राज्यों और महाराष्ट्र जैसे समान अर्थव्यवस्था वाले राज्यों की तुलना में ईंधन पर हमारे राज्य में कर कम है.
लोकसभा चुनाव परिणाम के कुछ ही दिन में कर्नाटक की जनता को लगा झटका
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के कुछ दिनों बाद हुई है. लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को कर्नाटक में 28 में से 19 सीट मिलीं, जिनमें भाजपा को 17 और जनता दल (सेक्युलर) को दो सीट शामिल हैं. राज्य की सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी ने नौ सीट पर जीत हासिल की.
Also Read: ‘EVM से फोन का कोई लेनादेना नहीं’, चुनाव आयोग ने कहा- हैकिंग की खबर गलत, जांच के आदेश