21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाल किला सजकर तैयार! 10 हजार पुलिसकर्मी और 1,000 कैमरे सुरक्षा में होंगे तैनात, पढ़ें पूरी डिटेल

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य दिल्ली में लाल किले के सामने ज्ञान पथ को फूलों और जी-20 के प्रतीक चिह्न से सजाया जाएगा तथा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे, तब 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Independence Day 2023 : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य दिल्ली में लाल किले के सामने ज्ञान पथ को फूलों और जी-20 के प्रतीक चिह्न से सजाया जाएगा तथा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे, तब 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि मुगल-युगीन किले और उसके आसपास एवं अन्य स्थानों पर अचूक सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा अत्यंत विशिष्ट व्यक्तियों (वीवीआईपी) की आवाजाही पर नजर रखने के लिए चेहरों को पहचानने और वीडियो विश्लेषण प्रणाली वाले लगभग 1,000 कैमरे स्थापित किए जाएंगे.

सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण में लगे मजदूर भी विशेष आमंत्रित

हर राज्य से लगभग 70 से 75 जोड़े विशेष आमंत्रित व्यक्तियों के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे और वे अपनी पारंपरिक पोशाक में इसमें भाग लेंगे. जीवंत गांवों के सरपंच, नर्स, मछुआरे और सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण में लगे मजदूर भी विशेष आमंत्रित लोगों में शुमार हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “इस साल 20,000 से अधिक अधिकारी और नागरिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रीय उत्सव के लिए ज्ञान पथ को फूलों और जी-20 के प्रतीक चिह्न से सजाया जा रहा है.”

10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया

देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई है और 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस ने कहा कि कार्यक्रम समाप्त होने तक लाल किले के आसपास के क्षेत्रों में पतंग उड़ाने की अनुमति नहीं होगी. पतंगों को रोकने के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ-साथ कई कर्मियों को तैनात किया जाएगा. वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान, एक पतंग पोडियम के ठीक नीचे आ गई थी. हालांकि, प्रधानमंत्री ने बिना किसी चिंता के अपना भाषण जारी रखा था.

लाल किले पर ड्रोन-रोधी प्रणालियां स्थापित की जाएंगी

पुलिस के अनुसार, परंपरा के मुताबिक लाल किले पर ड्रोन-रोधी प्रणालियां स्थापित की जाएंगी. इसके अलावा आतंकवाद-रोधी कदम भी उठाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए स्नाइपर, विशिष्ट स्वाट कमांडो, पतंग पकड़ने वाले और शार्पशूटर आसपास के स्थानों पर तैनात किए जाएंगे. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा, “कोविड-19 के कारण पिछले कुछ वर्षों में कुछ प्रतिबंध थे. हालांकि, इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा. इसलिए, पुलिसकर्मियों की मजबूत और पर्याप्त तैनाती होगी.”

होटल, अतिथि गृहों, पार्किंग स्थलों और रेस्तरां की जांच

उन्होंने कहा, “इसके अलावा, हम सुरक्षा प्रदान करने के लिए अन्य एजेंसियों के साथ समय-समय पर जानकारी साझा करेंगे. दिल्ली पुलिस सुरक्षा के लिए टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल करेगी. हम पूरी ताकत से जुटे हुए हैं और अभ्यास कर रहे हैं.” पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा, “दिल्ली पुलिस ने भी गश्त और जांच तेज कर दी है. होटल, अतिथि गृहों, पार्किंग स्थलों और रेस्तरां की जांच की जा रही है तथा किरायेदारों व कर्मचारियों का सत्यापन किया जा रहा है.

RWA और MWA के सदस्यों के साथ भी बैठकें

आरडब्ल्यूए (निवासी कल्याण संघ) और एमडब्ल्यूए (बाजार कल्याण संघ) के सदस्यों के साथ भी बैठकें की जा रही हैं.’’ पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले बृहस्पतिवार को राजघाट, आईटीओ और लाल किला जैसे इलाकों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी.

राजघाट, आईटीओ और लाल किले के आसपास धारा 144 लागू

दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बुधवार देर रात एक ट्वीट कर यह जानकारी दी कि राजघाट, आईटीओ और लाल किले जैसे इलाकों के आसपास दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने यह कदम स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर उठाया है. ऐसे में दिल्ली के इन इलाकों में धारा 144 के तहत आने वाले सभी नियमों का पालन किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें