विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) की चौथी बैठक मंगलवार को दिल्ली में हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. जिसमें सीट शेयरिंग पर सहमति बनी. बैठक में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी और संयोजक को लेकर भी चर्चा हुई, जिसपर बहुत जल्द फैसला किया गया जाएगा.
जनवरी के दूसरे सप्ताह में सीट शेयरिंग पर फैसला
इंडिया गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा की गई. जिसमें तय किया गया कि जनवरी, 2024 के दूसरे सप्ताह तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप देना है. बैठक से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों की मुश्किलें बढ़ा दी थीं. उन्होंने पंजाब के लिए सभी 13 सीटों को मांग कर दी थी.
INDIA गठबंधन की बैठक में 28 पार्टियों के नेता हुए शामिल
INDIA गठबंधन की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, चौथी बैठक में INDIA गठबंधन के 28 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया और 28 पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहले प्रदेश स्तर पर सीटों के तालमेल पर बात होगी और अगर कोई मुद्दा आया, तो राष्ट्रीय स्तर पर बात होगी.
Also Read: I.N.D.I.A. गठबंधन के पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं मल्लिकार्जुन खरगे, देखें उनका राजनीतिक सफर
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में खरगे के नाम का प्रस्ताव
इंडिया गठबंधन की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रधानमंत्री पद के चेहरे के बारे में फैसला चुनाव में जीत के बाद होगा. हालांकि, एमडीएमके नेता वायको ने कहा कि बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में दलित चेहरे के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव दिया.
30 जनवरी को हो सकती है विपक्ष की महारैली
बैठक में साक्षा रैली को लेकर भी सहमति बनी. खबर है कि विपक्षी पार्टियां अगले साल 30 जनवरी को पटना के गांधी मैदान में महारैली करने की तैयारी कर रही हैं. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, गठबंधन की चौथी बैठक में 28 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. खुशी की बात है कि सभी ने एक होकर यह फैसला किया कि आगे किस तरह से मिलकर काम करना है. उन्होंने कहा कि सभी दलों ने 8-10 जनसभाएं करने का फैसला किया.
पीएम उम्मदवारी पर क्या बोले खरगे
प्रधानमंत्री पद के चेहरे से जुड़े सवाल पर खरगे ने कहा कि पहले जीत के आना है, इसके बाद इस बारे में बात होगी. उन्होंने कहा, हम पहले जीतने की कोशिश करेंगे, उसके बाद सांसद लोकतांत्रिक ढंग से फैसला करेंगे.
इंडिया गठबंधन की बैठक में ये नेता हुए शामिल
कांग्रेस – राष्ट्रीय राजधानी के अशोक होटल में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी नेता राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल.
जनता दल (यू)- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह.
तृणमूल कांग्रेस – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी.
राष्ट्रीय जनता दल- लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरद पवार
शिवसेना (यूबीटी) – उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे.
समाजवादी पार्टी – अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव.
द्रमुक- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और वरिष्ठ नेता टी आर बालू.
नेशनल कॉन्फ्रेंस- अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)- महबूबा मुफ्ती.
राष्ट्रीय लोक दल- अध्यक्ष जयंत चौधरी.
अपना दल (के)- कृष्णा पटेल एवं पल्लवी पटेल और कई अन्य नेताओं ने बैठक में भाग लिया.