14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DRDO की ‘Him Tapak’ से भारतीय जवानों को मिलेगी बड़ी राहत, जानिए इस हीटिंग डिवाइस के बारे में सबकुछ

Latest Indian Army News रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने सीमा पर अपनी जान की परवाह किये बगैर देश की सुरक्षा में तैनात भारतीय जवानों के हितों का ख्याल रखते हुए एक अलग तरह का डिवाइस तैयार किया है. डीआरडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि हिम टपक नामक इस डिवाइस के भारतीयों जवानों की जहरीली गैस से मौत में कमी आयेगी.

Latest Indian Army News रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने सीमा पर अपनी जान की परवाह किये बगैर देश की सुरक्षा में तैनात भारतीय जवानों के हितों का ख्याल रखते हुए एक अलग तरह का डिवाइस तैयार किया है. डीआरडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि हिम टपक नामक इस डिवाइस के भारतीयों जवानों की जहरीली गैस से मौत में कमी आयेगी.

डीआरडीओ के मुताबिक, हीटिंग डिवाइस हिम टपक बैक ब्लास्ट के दौरान निकलने वाली जहरीली गैस जैसे कार्बन डायोक्साइड से भारतीय जवानों की जान बचायेगी. बताया जा रहा है कि कार्बन डायोक्साइड की वजह से कई बार जवानों की मौत भी हो जाती है.

इस डिवाइस के इस्तेमाल से लद्दाख जैसे ठंडे इलाकों में ड्यूटी पर तैनात भारतीय जवानों की मुश्किलें कम करने में मददगार साबित होगी. बताया जा रहा है कि पूर्वी लद्दाख, सियाचिन समेत अन्य ऊंचे बर्फीले इलाकों में इस डिवाइस का इस्तेमाल किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, निर्माताओं को भारतीय सेना की तरफ से 420 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी मिल चुका है.

डिफेन्स इंस्टिट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड अलाइड साइंसेज के निदेशक डॉ. राजीव वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने एक स्पेस हीटिंग डिवाइस ‘बुखारी’ तैयार किया है. इसमें तीन सुधार किये गये हैं. इससे तेल की खपत लगभग आधी है. जिससे साल में 3,650 करोड़ की बचत होगी.

Also Read: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के करनाल दौरे से पहले किसानों पर दागे गये आंसू गैस के गोले, जानिए अब क्या हैं हालात

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें