18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीटिंग दी रिट्रीट में आज होगा देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी होंगे शामिल

Beating The Retreat: हर साल की तरह इस साल भी बीटिंग दी रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया जाने वाला है. लेकिन, इस साल का कार्यक्रम अन्य सालों से काफी अलग होने वाला है. आज के इस इवेंट में देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो आयोजित किया जाने वाला है.

Beating The Retreat: भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज शाम बीटिंग दी रिट्रीट शो का आयोजन किया जाने वाला है. वैसे तो इस प्रोग्राम को हर साल 29 जनवरी को आयोजित किया जाता है लेकिन, इस साल आयोजित किया जाने वाला यह इवेंट कई मामलों में काफी खास होने वाला है. बीटिंग दी रिट्रीट शो के आयोजन के बाद इस साल का गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो जाएगा. जानकारी के लिए बता दें आज आयोजित किये जाने वाले प्रोग्राम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. अगर आप दिल्ली या उसके आसपास रहते हैं तो बता दें इस प्रोग्राम को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है.

शास्त्रीय संगीत के साथ होगा भव्य ड्रोन शो

राष्ट्रीय राजधानी में आज शाम आयोजित होने वाला बीटिंग रिट्रीट समारोह भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित धुनों से सराबोर रहेगा. अधिकारियों ने इस बात जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस दौरान देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो भी होगा, जिसमें 3,500 स्वदेशी ड्रोन शामिल होंगे. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रविवार को विजय चौक पर भव्य कार्यक्रम के दौरान नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के अग्रभाग पर पहली बार रंग-बिरंगी रोशनी के जरिये विभिन्न आकृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा.

औपचारिक समापन का प्रतीक बीटिंग रिट्रीट

गौरतलब है कि बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन का प्रतीक है. मंत्रालय ने कहा- भारतीय शास्त्रीय रागों पर आधारित धुनें इस साल बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आकर्षण होंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समारोह की शोभा बढ़ाएंगी. बयान में कहा गया, सेना, नौसेना, वायु सेना और राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के संगीत बैंड द्वारा 29 मनोरम धुनें बजाई जाएंगी.

प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल

इसमें कहा गया कि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. इस दौरान देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो भी होगा, जिसमें 3,500 स्वदेशी ड्रोन शामिल होंगे. बयान में कहा गया कि शानदार ड्रोन शो के दौरान शाम के समय रायसिना हिल को रोशन करेगा और राष्ट्रीय हस्तियों के कई रूप पेश किए जाएंगे.

“बीटिंग रिट्रीट” समारोह के लिए यातायात व्यवस्था

दिल्ली पुलिस ने यहां विजय चौक पर होने वाले ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के लिए यातायात के व्यापक इंतजाम किए हैं. एक एडवाइजरी के अनुसार आज अपराह्न 02:00 बजे से रात 09:30 बजे तक यातायात पाबंदियां लागू रहेंगी और विजय चौक यातायात के लिए बंद रहेगा. एडवाइजरी में कहा गया है कि रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर से कृषि भवन गोलचक्कर के बीच, दारा शिकोह गोलचक्कर से आगे, कृष्णा मेनन मार्ग गोलचक्कर और सुनहरी मस्जिद विजय चौक की ओर यातायात के आवागमन की अनुमति नहीं होगी. कर्तव्य पथ पर विजय चौक और “सी” हेक्सागन के बीच यातायात पाबंदी रहेगी.

जाम से बचने के लिए अपनाये गए तरीके

इसमें कहा गया है कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा ‘टी’ प्वाइंट, लोधी रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि जैसे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. एडवाइजरी में कहा गया है कि आज अपराह्न 02:00 बजे से रात 09:30 बजे तक बसों का सामान्य मार्ग परिवर्तित किया जाएगा, ताकि आमंत्रितों और दर्शकों के वाहनों को सुविधा हो सके तथा समारोह स्थल एवं इंडिया गेट के आसपास की सड़कों पर यातायात जाम की स्थिति से बचा जा सके. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें