20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयशंकर का कनाडा का दो टूक- राजनयिकों पर निगरानी और झूठे आरोप स्वीकार नहीं

India-Canada Tensions: कनाडा और भारत के बीच संबंध खराब होते जा रहे हैं.

India-Canada Tensions: कनाडा और भारत के बीच संबंध खराब होते जा रहे हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को दो टूक जवाब देते हुए कहा, ‘कनाडा ने बिना जानकारी दिये आरोप लगाने का एक पैटर्न डेवलप कर लिया है.’ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा,’भारतीय राजनयिकों पर निगरानी रखी जा रही है, जो अस्वीकार्य है. कनाडा में चरमपंथी ताकतों को राजनीतिक जगह दिया जा रहा है.’

इसे भी पढ़ें: गणपति पूजा पर PM मोदी का मेरे घर पर आना गलत नहीं- CJI चंद्रचूड़

भारतीय विदेशमंत्री एस. जयशंकर कनाडा के मामले पर पहले भी मुखरता से बोलते रहे हैं. पिछले महीने यानी बीते 27 अक्टूबर को विदेशमंत्री ने कहा था कि भारत ने कनाडा के सामने संगठित अपराध के मुद्दे को उठाया था, लेकिन काफी लंबे समय तक कनाडा सरकार इस बात को नजरअंदाज किया. कनाडा सरकार भारत के राजनयिकों के साथ उच्चायुक्त को टारगेट कर रही थी. भारत ने इसी का जवाब दिया है.

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव आज, कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप ने अंतिम घंटों में की ताबड़तोड़ रैलियां 

महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि जब भी बात राष्ट्रीय हित के साथ-साथ देश की अखंडता और संप्रभुता की आएगी. ऐसे समय में भारत कठोर कदम उठाएगा. कनाडा ने 13 अक्टूबर को भारतीय उच्चायुक्त (Indian High Commissioner) संजय वर्मा को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में जांच के लिए नामित किया था. लेकिन कनाडा की ओर से आगे की कार्रवाई करने से पहले ही संजय वर्मा और अन्य पांच राजनयिकों को भारत सरकार ने वापस बुला लिया. इसके भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को देश से निष्कासित कर दिया था. यह कूटनीतिक विवाद उस समय और भी बढ़ गया जब कनाडा ने भारत के खिलाफ संभावित प्रतिबंधों का संकेत दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें