नयी दिल्ली : भारत सरकार ने चीन के साथ सीमा विवाद मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता करने संबंधी पेशकश को ठुकरा दिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा, इसका शांतिपूर्ण ढंग से समाधान करने के लिए चीनी पक्ष के साथ बातचीत चल रही है.
Also Read: भारत-चीन सीमा विवाद में डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता को लेकर विशेषज्ञों ने कह दी ये बात
लद्दाख में भारतीय, चीनी सैनिकों के बीच गतिरोध पर विदेश मंत्रालय ने कहा, हमारे सैनिकों ने सीमा प्रबंधन के प्रति बहुत जिम्मेदार रुख अपनाया है. समस्या के समाधान के लिए चीन के साथ द्विपक्षीय समझौते में दी गई प्रक्रियाओं का भारतीय सैनिक सख्ती से पालन कर रहे हैं. मंत्रालय ने बताया, भारत, चीन ने बातचीत के माध्यम से सीमा मुद्दों को हल करने के लिए सैन्य और राजनयिक स्तरों पर तंत्र स्थापित किये हैं. हमारे सशस्त्र बलों ने नेताओं के बीच बनी सहमति और सीमा प्रबंधन में उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का गंभीरता के साथ पालन किया.
Also Read: हांगकांग में नए सुरक्षा कानूनों को लेकर अमेरिका और चीन के बीच बढ़ी तनातनी
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अचानक भारत और चीन के बीच सीमा विवाद में मध्यस्थता करने की पेशकश की और कहा कि वह दोनों पड़ोसी देशों की सेनाओं के बीच जारी गतिरोध के दौरान तनाव कम करने के लिए ‘तैयार, इच्छुक और सक्षम’ हैं.
Also Read: …तो इस साल भारत कर लेगा Corona Vaccine तैयार ? प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने बताया 4 पर चल रहा काम
ट्रंप ने पहले कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच भी मध्यस्थता की पेशकश की थी, लेकिन नयी दिल्ली ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. भारत का कहना है कि द्विपक्षीय संबंधों में तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया, हमने भारत और चीन दोनों को सूचित किया है कि अमेरिका उनके इस समय जोर पकड़ रहे सीमा विवाद में मध्यस्थता करने के लिए तैयार, इच्छुक और सक्षम है. धन्यवाद.
Also Read: लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं ? कोरोना से तबाह हो चुके 13 शहरों के डीएम से कैबिनेट सचिव गौबा ने की बात