16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India China LAC Clash : सीमा पर तनाव के बीच लद्दाख में सेना ने शुरू किया युद्धाभ्यास, सुखोई और मिग ने भरी उड़ान

india china, india china news, india china border, china news, laddakh border, armed practice, joint maneuvers : भारत चीन सीमा पर तनाव के बीच वायु और थल सेना ने लद्दाख सीमा पर संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. दोनों सेना का यह युद्धाभ्यास चीन से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी के रूप में किया जा रहै है.

india china, india china news, india china border, china news, laddakh border, armed practice, joint maneuvers : भारत चीन सीमा पर तनाव के बीच वायु और थल सेना ने लद्दाख सीमा पर संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. दोनों सेना का यह युद्धाभ्यास चीन से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी के रूप में किया जा रहै है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार यब साझा युद्धाभ्यास लद्दाख सीमा पर 11000-16000 फीट की ऊचांई पर की जा रही है. बताया जा रहा है कि युद्धाभ्यास के जरिए दोनों सेना के बीच आपसी तालमेल बनाने की कोशिश की जा रही है.

सुखोई विमान शामिल– रिपोर्ट के अनुसार साझा युद्धाभ्यास में वायुसेना के अत्याधुनिक तकनीक विमान सुखोई शामिल है. इस युद्धाभ्यास के जरिए सेना को एक जगह से दूसरे जगह पर तेजी से ले जाने की प्रेक्टिस भी की जा रही है. सेना के ट्रांसपोर्ट और हवाई विमान इसमें शामिल है.

एशिया में लगेगा चीन पर लगाम- इसी बीच अमेरिका ने यूरोप से अपनी सेना हटाकर एशिया में तैनात करने का फैसला किया है. अमेरिकी विदेश मंत्री ने ये ऐलान किया है. अमेरिका यह कदम ऐसे समय उठा रहा है कि जब चीन ने भारत में पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास युद्ध जैसे हालात पैदा कर दिए हैं , तो दूसरी ओर वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस और साउथ चाइना सी में खतरा बना हुआ है.

चीनी सैनिकों का जमावड़ा– बता दें कि लद्दाख में ही चीनी सैनिकों का जमावड़ा लगा है. हालांकि पिछले दिनों चीन की सेना ने पूर्वी लद्दाख में तकरीबन 1 किमो पीछे हटा लेकिन इसके बावजूद भारत चौकन्ना है. भारत को चीन के साथ सीमा पर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है, इसी कारण सीमा पर सेना ने युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है और जल्द ही इसमें और तेजी लायी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें