LAC Dispute: भारत ने गुरुवार को कहा कि चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण विकास के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा यान एलएसी (LAC) पर शांति जरूरी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से चीन के नये विदेश मंत्री किन गांग की उस टिप्पणी के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों पक्ष एलएसी पर सीमा गतिरोध की पृष्ठभूमि में स्थिति को सामान्य बनाने के इच्छुक हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि आप भारत के दीर्घकालिक रूख से अवगत होंगे कि हमारे संबंधों के विकास के लिये सीमावर्ती क्षेत्रों में अमन एवं शांति सुनिश्चित करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही द्विपक्षीय समझौतों का पालन करना तथा सीमा पर एकतरफा ढंग से यथा स्थिति बदलने का प्रयास करने से भी बचना होगा. भारत कहता रहा है कि चीन के साथ रिश्ते तब तक सामान्य नहीं हो सकते हैं, जब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति नहीं होती है.
चीन द्वारा कुछ क्षेत्रों में निर्माण कार्य करने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर अरिंदम बागची ने कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र की सुरक्षा के लिये भारतीय सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच राजनयिक एवं सैन्य माध्यमों से बातचीत जारी है और इन माध्यमों के जरिये ही चीनी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया जाता है. बागची ने कहा कि दोनों पक्षों ने सीमा पर सामान्य स्थिति लाने, पीछे हटने के कार्य की दिशा में ध्यान केंद्रित कर रखा है.
Also Read: Ukraine Russia War: यूक्रेन में जंग नाजुक मोड़ पर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा