17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India China Tension : ये कपड़े पहनकर चीनी सैनिकों को नजर नहीं आएंगे भारतीय सैनिक! पूर्वी लद्दाख में LAC पर देंगे ऐसे मात

India China Tension : पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन और भारत के सैनिक करीब 8 महीनों से आमने-सामने डटे हुए हैं. भारत भी चीन के सामने झुकने वाला नहीं है. bharat china yudh,india china faceoff

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन और भारत के सैनिक करीब 8 महीनों से आमने-सामने डटे (INDIA CHINA Faceoff) हुए हैं. भारत भी चीन के सामने झुकने वाला नहीं है. जहां चीन तकनीक के जरिए अपने सैनिकों को मजबूत रखने की फिराक में नजर आ रहा है. वहीं भारत भी इसका मुंहतोड जवाब देने की मंशा बनाकर बैठा है. इसी बीच एक बड़ी खबर आ रहा है. जानकारी के अनुसार जल्द ही भारतीय सैनिक के हाथों में ऐसे कपड़े आने वाले हैं जिन्हें पहनकर वे दिखाई नहीं देंगे.

दरअसल दक्षिण कोरिया इस दिशा में काम कर रहा है. यदि यह कारगर साबित होता है तो भारतीय सेना को भी यह उपलब्ध हो सकेगा. दक्षिण कोरिया ने कुछ दिन पहले ही ऐसी cloaking skin तैयार करने का काम किया है, जिसे पहनने के बाद सैनिक या कोई भी अपने आसपास के वातावरण में ऐसा घुलमिल जाए कि नजर नहीं आएगा. वहां के वैज्ञानिकों का यह प्रयास वैज्ञानिक जर्नल एडवांस्ड फंक्शनल मटेरियल्स में छापी गई है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways Latest Updates : रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें, यात्रा पर निकलने से पहले देख लें लिस्ट

बाताया जा रहा है कि ये कोई ऐसी-वैसी स्किन या कपड़े नहीं होंगे, बल्कि यह पूरी तरह से अत्याधुनिक बनाए जाएंगे. ये थर्मल-कंट्रोल्ड होंगे. इसे कुछ इस तरह से तैयार किया जाएगा कि सैनिक इसे पहनने के बाद थर्मल इमेजिंग कैमरा को भी देख सकेंगे. इससे सैनिक दुश्मन को चकमा दे सकेंगे और दुश्मन सेना में सेंध लगाकर इसका लाभ उठा सकेंगे. यही नहीं ये काफी फ्लेक्जिबल भी होंगे इसका लाभ यह होगा कि यह सब पर फिट आ जाएगा.

Also Read: India China Tension : भारत की परीक्षा ले रहा था चीन लेकिन उसकी हो गई हेकड़ी बंद

सैनिक इसे पहनने के बाद केवल 5 सेकंड के भीतर अपने आसपास के वातावरण में घुलमिल जाएगा. इसका मतलब यह है कि ये कुछ इस तरह होगा कि यदि बर्फीले इलाकों में सैनिक इसे पहनें तो बर्फ जैसे ही नजर आयें और उनकी स्किन या कपड़ों का कोई हिस्सा नहीं नजर आएगा.

Also Read: Coronavirus Pandemic : अगले छह महीने बहुत बुरे, कोरोना से और दो लाख से ज्यादा लोगों की होगी मौत

खबरों की मानें तो जल्द ही बहुत से देशों की सेनाओं के हाथ में ये आ जाएगी. हालांकि अब तक ऐसी कोई निश्चित जानकारी कहीं नजर नहीं आ रही है कि दक्षिण कोरिया ने किसी भी देश के साथ इसे लेकर कोई करार किया है. यूरेशियन टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट पर नजर डालें तो भारतीय सेना के एक अधिकारी के हवाले यह खबर दी गई है कि दुनिया के सबसे ऊंचे लड़ाई के मैदान में इस तरह की आर्टिफिशियल स्किन काफी मददगार साबित हो सकती है.

खासकर चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के नापाक इरादों से निपटने में यह तकनीक बहुत ही मददगार साबित होगी. हालांकि अभी तक यह भी नहीं पता है कि कोरियाई वैज्ञानिकों का यह तकनीक बेहद सर्दी वाले इलाकों में कारगर है या नहीं…

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें