25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने पाक को लताड़ा, कहा- सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने की बजाय अपने समुदाय की सुरक्षा पर ध्यान दें

भारत ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणियों पर पाकिस्तान के बयान का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने के बजाय अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करें.

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो नेताओं की कथित विवादित टिप्पणियों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्रालय के बयानों पर भारत ने कड़ा रूख अपनाया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार सभी धर्मों के प्रति सम्मान का भाव रखती है और पड़ोसी देश को अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कुशलता पर ध्यान देना चाहिए.

अरिंदम बागची ने कही ये बात

इस संबंध में मीडिया के सवालों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों का लगातार उल्लंघन करने वाले एक देश का किसी दूसरे देश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर टिप्पणी करना किसी के गले नहीं उतर रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया पाकिस्तान में हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों, अहमदिया सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के सुनियोजित उत्पीड़न की गवाह रही है.


सभी धर्मों के प्रति सर्वोच्च सम्मान का भाव रखती है भारत

बागची ने कहा कि भारत सरकार सभी धर्मों के प्रति सर्वोच्च सम्मान का भाव रखती है, जबकि पाकिस्तान में कट्टरपंथियों की सराहना की जाती है और उनके सम्मान में स्मारक बनाए जाते हैं. प्रवक्ता ने कहा कि हमारा पाकिस्तान से कहना है कि वह भय पैदा करने वाले दुष्प्रचार में संलग्न होने और भारत में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने के बजाय अपने यहां अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा एवं कुशलता पर ध्यान केंद्रित करे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भाजपा नेताओं की ओर से पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी की रविवार को निंदा की थी. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया था कि भारत की वर्तमान सरकार धार्मिक स्वतंत्रता और विशेष रूप से मुसलमानों के अधिकारों को कुचल रही है. पाकिस्तान ने इन विवादित टिप्पणियों के प्रति अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सोमवार सुबह भारतीय उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया था.

Also Read: ICMR ने टाइप-1 डायबिटीज मरीजों के लिए जारी किए नए गाइडलाइंस, जानें आपके लिए कितना है खतरनाक
इन देशों ने की निंदा

आपको बता दें कि सऊदी अरब, बहरीन और अफगानिस्तान भी उन मुस्लिम देशों में शामिल हो गए, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की एक नेता की पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की निंदा की और सभी धार्मिक आस्थाओं का सम्मान किए जाने की अहमियत पर जोर दिया. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणियों की निंदा की और कहा कि इनसे पैगंबर मोहम्मद का अपमान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें