India Maldives Relations: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अपनी पत्नी के साथ पांच दिनों की यात्रा पर रविवार को भारत पहुंचे. जिसका उद्देश्य पिछले साल नवंबर से तनाव में चल रहे रिश्तों को फिर से संवारना है. मालदीव के राष्ट्रपति ने जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था, लेकिन यह उनकी पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा है. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का भारत की राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचने पर हार्दिक स्वागत किया गया. हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री केवी सिंह ने उनका स्वागत किया. यह यात्रा भारत-मालदीव के बीच लंबे समय से चली आ रही व्यापक द्विपक्षीय साझेदारी को और बढ़ावा देगी.
मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत और मालदीव के बीच संबंध खराब हुए
चीन के प्रति झुकाव रखने वाले मुइज्जू के नवंबर में राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से भारत और मालदीव के बीच संबंधों में गंभीर तनाव पैदा हो गया. मुइज्जू ने शपथ लेने के कुछ ही घंटे के भीतर अपने देश से भारतीय सैन्यकर्मियों की वापसी की मांग की थी. इसके बाद भारतीय सैन्यकर्मियों की जगह नागरिकों ने ले ली.
पीएम मोदी के साथ मुइज्जू करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 10 अक्टूबर तक राजकीय यात्रा पर भारत में रहेंगे. विदेश मंत्रालय के अनुसार मुइज्जू इस यात्रा में मोदी से आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर पर बातचीत करेंगे. मुइज्जू राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकते हैं. वह दिल्ली के अलावा मुंबई और बेंगलुरु भी जाएंगे जहां वह औद्योगिक समारोहों में भाग लेंगे.