India News: सेना प्रमुख जनरल मनोज एम नरवणे 4-6 अप्रैल तक अपने तीन दिन के दौरे पर सिंगापुर पहुंचे है. 4 अप्रैल को सेना प्रमुख जनरल मनोज एम नरवणे क्रांजी युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे. साथ ही सेना प्रमुख जनरल मनोज एम नरवणे भारत-सिंगापुर रक्षा संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा के लिए सिंगापुर के रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख के साथ बैठक भी करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी दी है.
सेना प्रमुख जनरल मनोज एम नरवणे का रक्षा मंत्री, सिंगापुर सेना प्रमुख और अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों से मिलने का कार्यक्रम है, जहां वह भारत-सिंगापुर रक्षा संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान सेना प्रमुख मनोज एम नरवणे इन्फैंट्री गनरी टैक्टिकल सिमुलेशन एंड वारगेम सेंटर, रीजनल एचएडीआर कोऑर्डिनेशन सेंटर, इंफो फ्यूजन सेंटर और चांगी नेवल बेस का भी दौरा करेंगे. इससे पहले बीते वर्ष दिसंबर महीने में जनरल नरवणे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और सऊदी अरब की एक सप्ताह की यात्रा पर गए थे. सुरक्षा संबंधों को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देने के लिए दोनों पश्चिम एशियाई राज्यों में किसी सेना प्रमुख की पहली यात्रा थी.
Army Chief Gen Manoj M Naravane proceeded on a 3-day visit to Singapore from April 4-6. On April 4, Gen Naravane will lay a wreath at Kranji War Memorial followed by meeting with Singapore Defence Min& its Army Chief to discuss avenues for enhancing India-Singapore defence ties pic.twitter.com/YZFaca6s4Q
— ANI (@ANI) April 3, 2022
जानकारी के मुताबिक, सेना प्रमुख जनरल मनोज एम नरवणे इस महीने के अंत तक सेवानिवृत्त होने वाले हैं. जनरल नरवणे पिछले साल दिसंबर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद के लिए सबसे आगे चल रहे हैं. मालूम हो कि 8 दिसंबर, 2021 को एक भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 12 जवान शहीद हो गए थे.
Also Read: Mohan Bhagwat ने The Kashmir Files को सराहा, बोले- घाटी में जल्द लौट सकेंगे विस्थापित कश्मीरी पंडित